विधानसभा सत्र में बोले छातापुर MLA- सुशांत केस से जुड़ी है लोगों की भावनाएं, CBI करे जांच
Advertisement

विधानसभा सत्र में बोले छातापुर MLA- सुशांत केस से जुड़ी है लोगों की भावनाएं, CBI करे जांच

उन्होंने कहा कि हम सहयोग चाहते हैं माननीय मुख्यमंत्री से और सरकार से भी. इस मामले की गंभीरता से लेना चाहिए. सीबीआई जांच से ही इसके सारे पहलुओं का उद्भेदन सही तरीके से हो पाएगा.

विधानसभा सत्र में बोले छातापुर MLA- सुशांत केस से जुड़ी है लोगों की भावनाएं, CBI करे जांच.

पटना: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आज पटना के ज्ञान भवन में बुलाया गया जिसमें छातापुर विधायक व दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज कुमार बब्लू ने सदन मे उठाया और सीबीआई जांच की पैरोकारी की. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस ने बिहार पुलिस का साथ नहीं दे रही है. ऐसे में जांच बेहतर तरीके से नहीं हो पाएगा.

छातापुर विधायक ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस ने बिहार पुलिस के साथ किसी तरीके का दुर्व्यवहार किया है, यह सबके सामने है. इसके बाद बिहार पुलिस के आईपीएस अफसर विनय तिवारी को जब जांच के लिए मुंबई भेजा गया तो उन्हें जबरन जानबूझ कर क्वारंटाइन कर दिया गया है.

इससे साफ पता चलता है कि केस की जांच सही तरीके से नहीं की जा रही है. इसमें बड़े-बड़े लोगों का नाम तक शामिल है. सरकार से लेकर अभिनेता और तमाम लोग इसमें संलिप्त हैं. पूरे देश की भावनाएं इस केस से जुड़ी हुई है. इसकी बेहतर जांच होनी ही चाहिए.

उन्होंने कहा कि हम सहयोग चाहते हैं माननीय मुख्यमंत्री से और सरकार से भी. इस मामले की गंभीरता से लेना चाहिए. सीबीआई जांच से ही इसके सारे पहलुओं का उद्भेदन सही तरीके से हो पाएगा.