बिहार: नगर विकास मंत्री ने DGP से की बात- दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का किया आग्रह
Advertisement

बिहार: नगर विकास मंत्री ने DGP से की बात- दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का किया आग्रह

सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर नगर विकास एवं आवास विभाग ने दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी राहत देने का काम किया है. अब दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी अगले दो महीने तक पहले की तरह काम करते रहेंगे.

नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने DGP से की बात- दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का किया आग्रह. (फाइल फोटो)

पटना: कोरोना वायरस जैसे महामारी से हर स्तर पर लड़ने के लिए मुजफ्फरपुर के नगर विकास एवं आवास विभाग भी पूरी तरह से तैयार है. बिहार सरकार नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने खुद इसकी कमान संभाल ली है और और पूरे जिले की पल-पल की सुरेश कुमार शर्मा ले रहे हैं.

सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर नगर विकास एवं आवास विभाग ने दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी राहत देने का काम किया है. अब दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी अगले दो महीने तक पहले की तरह काम करते रहेंगे.

साथ ही नगर निगम कर्मचारी को सफ़ाई के दौरान जिस तरह पुलिस के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. इसको गंभीरता से लेते हुए मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय से बात की है तथा दोषी पुलिसकर्मियों पर सख़्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है. 

पुलिस महानिदेशक ने आश्वस्त किया है कि दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी. राज्य में एंटी लार्वा, सेनिटाइजर एवं केमिकल की कोई कमी किसी भी नगर निकाय में नहीं होने दी जाएगी, इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग सतर्क हैं.