झारखंड: CM हेमंत ने RIMS में चल रही नियुक्ति प्रक्रिया पर लगाई रोक, TMA ने की थी शिकायत
Advertisement

झारखंड: CM हेमंत ने RIMS में चल रही नियुक्ति प्रक्रिया पर लगाई रोक, TMA ने की थी शिकायत

सीएम से मिले ट्राइबल मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने आरक्षण प्रावधानों और नियुक्ति नियमावली का पालन नहीं करने की शिकायत की थी. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया था.

झारखंड के मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन. (फाइल फोटो)

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने रांची स्थित रिम्स (RIMS) में चल रही नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. इस बाबत विधायक बंधु तिर्की के नेतृत्व में ट्राइबल मेडिकल एसोसिएशन (TMA) के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी.

सीएम से मिले ट्राइबल मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने आरक्षण प्रावधानों और नियुक्ति नियमावली का पालन नहीं करने की शिकायत की थी. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया था.

सीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए रांची स्थित रिम्स में नर्स, लैब टेक्नीशियन, ओटी असिस्टेंट, वार्ड अटेंडेंट और अन्य पदों पर चल रही बहाली की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश रिम्स के निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह को दिया है.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग को अपने स्तर पर पूरे मामले के तथ्यों की जांच करने को कहा है. इसके बाद 10 फरवरी की बैठक में मामले की उच्च स्तरीय समीक्षा होगी.