बिहार बारिश: CM नीतीश कुमार ने किया हवाई सर्वेक्षण, IAF के चॉपर से गिराए जा रहें फूड पैकेट
Advertisement

बिहार बारिश: CM नीतीश कुमार ने किया हवाई सर्वेक्षण, IAF के चॉपर से गिराए जा रहें फूड पैकेट

हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बारिश और जलजमाव को लेकर उच्चस्तरीय बैठक करेंगे. इस बैठक में संबंधित सभई विभागों के वरीय अधिकारी शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया हवाई सर्वेक्षण.

पटना: मूसलाधार बारिश के कारण बिहार की राजधानी पटना (Patna) में जलजमाव की भीषण समस्या उत्पन्न हो गई है. आम से लेकर खास तक परेशान है. बिहार सरकार के कई मंत्रियों के घरों में दो से तीन फीट तक पानी जमा है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बीते तीन दिनों से राजेंद्र नगर स्थित अपने घर पर फंसे थे. एनडीआरएफ की टीम ने उन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पटना और आसपास के इलाके का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. उनके साथ राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार भी मौजूद हैं.

हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बारिश और जलजमाव को लेकर उच्चस्तरीय बैठक करेंगे. इस बैठक में संबंधित सभई विभागों के वरीय अधिकारी शामिल होंगे.

बिहार सरकार ने इंडियन एयर फोर्स से राहत सामग्री और दवाइयां गिराने के लिए दो हेलीकॉप्टर की मांग की थी. साथ ही बिहार सरकार ने एयर फोर्स से पानी निकालने की मशीन की भी मांग की है. एयरफोर्स का टॉपर पटना के विभिन्न इलाकों में राहत सामग्री गिरा रहा है. इससे लोगों को फिलहाल थोड़ी राहत मिली है.

गंगा, कोसी, गंडक, बागमती, महानंदा जैसी बड़ी नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे कई जगहों पर बांध टूटने का खतरा पैदा हो गया है. जल संसाधन विभाग ने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है और जिला अधिकारियों से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है. भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति को देखते हुए फरक्का बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं.