इंडिगो अधिकारी की हत्या पर बोले CM नीतीश- रूपेश सिंह के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी हो
मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस हत्याकांड के अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित करें और स्पीडी ट्रॉयल कराकर दोषियों को जल्द से जल्द कठोर सजा दिलाई जाए.
Trending Photos
)
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज स्वयं पुलिस महानिदेशक से इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या से संबंधित अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है.
मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस हत्याकांड के अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित करें और स्पीडी ट्रॉयल कराकर दोषियों को जल्द से जल्द कठोर सजा दिलाई जाए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में किसी तरह के अपराध की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ पूरी सख्ती से पेश आए. मुख्यमंत्री इस हत्या कांड को लेकर काफी गंभीर हैं और मामले का स्वयं लगातार अनुश्रवण कर रहे हैं.
ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा कि शास्त्री नगर थाना में अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जिला पुलिस और क्षेत्रीय महानिरीक्षक और पुलिस अधिकारियों के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. अनुसंधान प्रारंभ हो गया है. इसके लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया है.
एडीजे जितेंद्र कुमार ने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए एसएफएल की मदद भी दी गई है और एसटीएफ की भी तैनाती की गई है. अभी तक प्रारंभिक अनुसंधान में जो बातें आई हैं. इस घटना में हत्या ही उद्देश्य लगता है. इसे पेशेवर अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया है.
एडीजे ने कहा कि रूपेश हत्याकांड मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसका वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान किया जा रहा है. पेशेवर अपराधकर्मियों की पहचान करने के लिए प्रयासरत हैं. इसका अनुसरण पुलिस महानिरीक्षक पटना कर रही है. पुलिस हेड क्वार्टर भी अनुसंधान पर पैनी नजर रखे हुए हैं. उम्मीद है कि जल्द ही सिर्फ निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा.
More Stories