CM नीतीश ने दी अमित शाह को जन्मदिन की बधाई, रामविलास पासवान भी बोले- 'दीर्घायु हों'
Advertisement

CM नीतीश ने दी अमित शाह को जन्मदिन की बधाई, रामविलास पासवान भी बोले- 'दीर्घायु हों'

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

नीतीश कुमार ने दी अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं. (फाइल फोटो)

पटना : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज (22 अक्टूबर) को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी उन्हें ट्वीट कर शुभकामनाएं दी. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

रामविलास पासवान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों.'

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से यह प्रार्थना है कि आप स्वस्थ और सानन्द हों. आपके सांगठनिक नेतृत्व और मार्गदर्शन से प्रेरणा लेते हुए हम सभी बीजेपी कार्यकर्ता लक्ष्य सिद्धि हेतु कार्य करते रहें.'

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह को उनके जन्‍मदिन की बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा 'बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह को उनके जन्‍मदिन की शुभकामनाएं. अमित भाई के नेतृत्‍व में बीजेपी ने देश में अपना दायरा सफलतापूर्वक बढ़ाया है. उनकी शक्ति और कठिन परिश्रम पार्टी की बड़ी पूंजी है. मैं उनके स्‍वस्‍थ और लंबे जीवन की कामना करता हूं.'

बता दें कि बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह का आज (22 अक्‍टूबर) 54वां जन्‍मदिन है. उनका जन्‍म 22 अक्‍टूबर, 1964 में मुंबई में हुआ था. शाह ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1983 में राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता के रूप में की थी. 1986 में उन्‍होंने बीजेपी ज्‍वाइन की. उन्‍होंने बीजेपी को पीएम मोदी के ज्‍वाइन करने के एक साल पहले ही ज्‍वाइन किया. उन्‍हें जुलाई 2014 में बीजेपी का अध्‍यक्ष बनाया गया. उन्‍हें 2016 में दोबारा पार्टी के अध्‍यक्ष पद के रूप में चुना गया.

2014 में सत्‍ता में आने के बाद बीजेपी ने सदस्‍यता अभियान शुरू किया और उसका नतीजा यह हुआ कि अगले एक वर्ष के भीतर ही यानी 2015 में पार्टी सदस्‍यों की संख्‍या 10 करोड़ से पार हो गई. इसी सदस्‍यता अभियान के बलबूते बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी. 2014 से पहले बीजेपी के 3.5 करोड़ सदस्‍य थे.