बिहार: CM नीतीश ने एम्स-दीघा एलिवेटेड रोड का किया उद्घाटन, कहा- ROB की वजह से हुआ लेट
Advertisement

बिहार: CM नीतीश ने एम्स-दीघा एलिवेटेड रोड का किया उद्घाटन, कहा- ROB की वजह से हुआ लेट

कृषि बिल के विरोध पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 2006 में ही इसे खत्म कर दिया गया था. लोगों के बीच में बात हो जाएगी, तो भ्रांति खत्म हो जाएगी. 

बिहार: CM नीतीश ने एम्स-दीघा एलिवेटेड रोड का किया उद्घाटन, कहा- ROB की वजह से हुआ लेट.

पटना: बिहार की राजधानी में एम्स-दीघा एलिवेटेड रोड के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2018 तक सड़क बन जानी थी, आरओबी की वजह से लेट हुआ. एक तरफ से दूसरी ओर जाने में बहुत सहूलियत होगी. 

उन्होंने कहा कि वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है. नीचे से भी जा सकते हैं. नए कार्यकाल में काम का पहला मौका है. 

कृषि बिल के विरोध पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 2006 में ही इसे खत्म कर दिया गया था. लोगों के बीच में बात हो जाएगी, तो भ्रांति खत्म हो जाएगी. 

आंदोलन को लेकर की जा रही बयानबाजी पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि अकारण ही किया जा रहा है. आप बिहार का उदाहरण देख लीजिए. इस बार तीस लाख टन से ज्यादा धान को रखा जाएगा. ये किसानों को फायदा देने वाला कानून है. इसको लेकर भ्रांति फैलायी जा रहा है, बातचीत से दूर हो जाएगी. 

बिहार कैबिनेट के विस्तार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब कैबिनेट के एक्सपेंशन होगा, तब आप लोगों को पता चल जाएगा.