बिहार: पटना में खुला देश का पहला खादी मॉल, CM नीतीश ने किया उद्घाटन
Advertisement

बिहार: पटना में खुला देश का पहला खादी मॉल, CM नीतीश ने किया उद्घाटन

देश के पहले खादी मॉल के उद्घाटन के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि यहां खादी से बने हर तरह के वस्त्रों की बिक्री होगी.

नीतीश कुमार ने किया खादी मॉल का उद्घाटन.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज राजधानी पटना में देश के पहले खादी मॉल का उद्घाटन किया. इस मॉल में मिथिला पेंटिंग (Mithila Painting) की प्रदर्शनी लगेगी, जिसे खरीदा भी जा सकेगा. मॉल में महिला, पुरुष और बच्चों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. यहां कपड़ा सिलाने की भी सुविधा दी गई है. इसमें खादी ग्रामोद्योग से जुड़े जितने भी संस्थान हैं, उनके द्वारा बने हस्त निर्मित सामानों को भी जगह दी गई है.

देश के पहले खादी मॉल के उद्घाटन के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि यहां खादी से बने हर तरह के वस्त्रों की बिक्री होगी. उन्होंने यह भी कहा कि खादी मॉल काफी प्रसिद्ध होगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही हैंडलूम को भी इसी तरह प्रमोट किया जाएगा. ज्ञात हो कि मॉल का उद्घाटन पहले ही किया जाता, लेकिन कुछ घटनाओं के कारण नहीं हो सका. इस मौके पर बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक भी मौजूद रहे.

देश के पहले खादी मॉल की खासियत:

तीन फ्लोर का बना है खादी मॉल.
ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन एरिया, सिल्क, फुटवियर, सर्विसेज, लेडीज रेडिमेड, साड़ी और क्लॉथ रिम सेक्शन है.
पहले फ्लोर पर बिलिंग काउंटर, मेंस, किड्स और शूज सेक्शन है. 
तीसरे फ्लोर पर बिलिंग काउंटर, हैंडीक्राफ्ट, ग्रॉसरी एरिया, ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिलता है.
तीसरे फ्लोर पर कैफेटेरिया है.
आज की पीढ़ी को ध्यान में रखकर इस मॉल को बनाया गया है.
सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा गया है. सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.