पटना: बिहार में छठ पर्व की धूम, CM नीतीश ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य
Advertisement

पटना: बिहार में छठ पर्व की धूम, CM नीतीश ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

सीएम नीतीश कुमार ने अपने पटना स्थित आवास पर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान उनके परिवार के कई सदस्य मौजूद रहे.

नीतीश कुमार ने अपने आवास पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया.

पटना: पूरे देश में आज छठ (Chhath) पर्व की धूम है. बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यों में लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ छठ मना रहे हैं. 

वहीं, हर साल की तरह इस बार भी जनता दल यूनाइटेड (JDU)  के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के घर पर भी छठ मनाया जा रहा है.

इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने अपने पटना स्थित आवास पर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान उनके परिवार के कई सदस्य मौजूद रहे.

इससे पहले शुक्रवार रात को बड़ी संख्या में लोग सीएम नीतीश के आवास पर पहुंचे और खरना का प्रसाद ग्रहण किया. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी सीएम नीतीश कुमार के आवास पर खरना का प्रसाद लेने पहुंचे थे.

आपको बता दें कि नहाए-खाय के साथ शुरू होने वाला छठ पर्व पूरे चार दिन तक चलता है. इस पर्व को लेकर लोगों के मन में भारी उत्साह रहता है. 

छठ के दौरान महिलाएं 36 घंटे तक लगातार निर्जला व्रत रखती है और छठी मैया की उपासना करती हैं. इस दौरान वह अपने परिवार, पति-बच्चे और सभी के स्वस्थ्य जीवन की कामना करती हैं. 

वहीं, बिहार सरकार ने भी छठ को लेकर पूरी तैयारियां की है. इस दौरान सरकार ने सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए हैं.