बिहार : जल्द शुरू होगा पटना मेट्रो का निर्माण कार्य, CM नीतीश ने दिए आदेश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar557625

बिहार : जल्द शुरू होगा पटना मेट्रो का निर्माण कार्य, CM नीतीश ने दिए आदेश

राजधानी पटना के हड़ताली मोड़ के पास इसके ऑफिस के लिए बिल्डिंग का मरम्मत किया जा रहा है, जहां से मेट्रो ट्रेन का संचालन होगा. 

सीएम नीतीश ने अधिकारियों को दिए आदेश. (फाइल फोटो)

पटना : बिहार की राजधानी पटना में प्रस्तावित मेट्रो का काम अगले तीन महीने में शुरू हो जाएगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की मदद से इसको पूरा किया जाएगा. 31.39 किलोमीटर लंबे इस मेट्रो प्रोजेक्ट पर 13.36 हजार करोड़ का खर्च किए जाएंगे. इसके लिए सरकार जापान की कंपनी जायका से लोन लेगी. इसी साल फरवरी में मेट्रो का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेट्रो का काम जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है.

राजधानी पटना के हड़ताली मोड़ के पास इसके ऑफिस के लिए बिल्डिंग का मरम्मत किया जा रहा है, जहां से मेट्रो ट्रेन का संचालन होगा. बिल्डिंग का जो हालत है उससे साफ है कि अभी इसके तैयार होने में महीनों लगेंगे. इसके बाद भी मेट्रो से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी यहां से काम कर सकेंगे.

मेट्रो के निर्माण की धीमी रफ्तार को देखते हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जल्द से जल्द काम शुरू किया जाना चाहिये. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेट्रो के लिए जितनी जमीन की जरूरत है, उसके अधिग्रहण का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिये. नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा का कहना है कि अब काम शुरू होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.

31 किलोमीटर से लंबे पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण में 13.36 हजार करोड़ का खर्च होंगे, जिसका 20 फीसदी राज्य सरकार देगी, जबकि 20 फीसदी की मदद केंद्र सरकार की तरफ से की जायेगी. इसके अलग राशि की व्यवस्था मेट्रो कॉरपोरेशन को करनी होगी, जिसके लिए जापानी कंपनी जायका से लोन लेने का फैसला लिया गया है.

राजधानी पटना में यातायात के बढ़ते दवाब को कम करने के लिए सरकार ने मेट्रो निर्माण का फैसला लिया है. पटना में कुछ दूर अंडरग्राउंड और कुछ दूर एलिवेटेड रूट पर मेट्रो चलेगी, इसका पूरा खाका तैयार कर लिया गया है. अब बस काम शुरू होने की देरी है.

लाइव टीवी देखें-: