बिहार को मिलेगा तोहफा, सीएम नीतीश कुमार करेंगे दीघा-पटना एलिवेटेड रोड का उद्घाटन
Advertisement

बिहार को मिलेगा तोहफा, सीएम नीतीश कुमार करेंगे दीघा-पटना एलिवेटेड रोड का उद्घाटन

इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे. दीघा-पटना एम्स एलिवेटेड रोड पर पिछले कुछ दिनों से गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई है.

दीघा पटना एलिवेटेड रोड का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे

पटना: बिहार (Bihar) के सबसे बड़े दीघा-पटना एम्स एलिवेटेड रोड बनकर तैयार हो गया. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज करेंगे. दीघा-पटना एम्स एलिवेटेड रोड पर पिछले कुछ दिनों से गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई है. लेकिन एक बार जब इसका औपचारिक तौर से उद्घाटन हो जाएगा तो दीघा से पटना एम्स पहुंचने में लोगों को किसी तरह के ट्रैफिक का सामना नहीं करना पड़ेगा.

दरअसल, लंबे समय से इस एलिवेटेड रोड के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन कई बार इस एलिवेटेड रोड को शुरू करने की तारीख बढ़ाई गई. बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (BSRDC) की तरफ से इस परियोजना की शुरुआत सितंबर 2013 में हुई थी.

आपको बता दें कि 12 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड का निर्माण सितंबर 2017 तक ही पूरा होना था. लेकिन अलग-अळग कारणों से परियोजना की तयशुदा तारीख बढ़ाई गई.

इसके बनने से बड़ा फायदा ये होगा कि उत्तर बिहार से आने वाले लोग राजधानी पटना के चक्कर लगाए बिना ही सीधे पटना एम्स पहुंच सकेंगे. उत्तर बिहार से आने वाला ट्रैफिक सीधे 12 किलोमीटर दूरी तय कर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पास पटना-बक्सर फोरलेन अथवा औरंगाबाद एनएच 98 से जुड़ेगा.इसी तरह दीदारगंज से गंगा मेरिन ड्राइव होकर आने वाली गाड़ियां दीघा रेलवे ब्रिज के पास एलिवेटेड रोड पर चढ़ सकेंगे. 

औरंगाबाद से आने वाली गाड़ियां यदि उत्तर बिहार जाना चाहें तो एम्स के पास एलिवेटेड रोड पकड़ सकते हैं. दीघा-पटना एम्स एलिवेटेड रोड पर काम बीएसआरडीसी ने सितंबर 2013 में शुरू किया था. अब तक सबसे लंबे एलिवेटेड रोड का निर्माण सितंबर 2017 में पूरा होना था. 

दीघा-पटना एम्स एलिवेटेड रोड की लागत करीब 1231 करोड़ रूपए है. कहीं-कहीं इस एलिवेटेड रोड की जमीन से ऊंचाई 82 फीट भी है.