CM ने वादा किया, शहरी गरीबों को दिलाएंगे बहुमंजिला मकान, लेकिन जमीन कहां है- पप्पू यादव
Advertisement

CM ने वादा किया, शहरी गरीबों को दिलाएंगे बहुमंजिला मकान, लेकिन जमीन कहां है- पप्पू यादव

पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को लेकर उन्होंने कहा कि वे बिहार के डीजीपी नहीं, नेता हैं. वे हमेशा नेतागिरी किए हैं. नवरुणा के पिता आज भी उन्हें याद कर रहे हैं. नवरुणा हत्या की जांच सीबीआई कर रही है. वे अपने भूमिका में सफल नहीं हो सके.

CM ने वादा किया, शहरी गरीबों को दिलाएंगे बहुमंजिला मकान, लेकिन जमीन कहां है- पप्पू यादव.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha election) में जन अधिकर पार्टी के लिए तैयार गीत और डॉक्यूमेंट्री की लॉंन्चिंग के दौरान पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि बिहार में राजनीतिक बदलाव के लिए रथ को रवाना करेंगे. उन्होंने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार खुद को तीस मार खां समझते हैं तो अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ कर दिखाएं.

उन्होंने नीतीश कुमार से सवाल पूछते हुए कहा कि वो बताएं कि मक्का किसानों को MSP क्यों नहीं मिल रहा है? स्टार्टअप का आज क्या हाल है? क्रेडिट कार्ड के बारे सबको पता है. कौशल विकास मिशन की सारी ऑफिस बन्द है. पुरानी बातें भूल गए हैं क्या?

पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार कहते थे कि 40 हजार रुपए से अधिक शिक्षकों की वेतन होगी. यही नहीं शराबबंदी के बावजूद लाखों-करोड़ों रुपए की शराब की खपत हो रही है. PM मोदी से मैं पूछता हूं कि गुजरात मे शराबबंदी का क्या हाल है. और वे नोटबंदी और जीएसटी पर क्यों बात नहीं करते.

जाप सुप्रीमो ने कहा कि आज नीतीश कुमार कह रहे हैं कि शहरी गरीबों को बहुमंजिला मकान दिलाएंगे लेकिन जमीन कहां है? आप पुराने वादे भूल गए हैं क्या? टाल क्षेत्रों की विकास की बातें भूल गए क्या? पप्पू ने फिर कहा 30 साल बनाम 3 साल मांग रहा हूं सरकार चलाने के लिए.

उन्होंने आगे कहा कि बिहार नदियों से घिरा है. हर साल बिहार बाढ़ की विभीषिका झेलता है. सीएम नीतीश कुमार सिर्फ आई-वाश करते हैं. CM चुनाव नहीं, जनता को मारना चाहते हैं. बिहार में लालू यादव कोई मुद्दा नहीं हैं. बिहार की जनता विकल्प लेकर तैयार है.

पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को लेकर उन्होंने कहा कि वे बिहार के डीजीपी नहीं, नेता हैं. वे हमेशा नेतागिरी किए हैं. नवरुणा के पिता आज भी उन्हें याद कर रहे हैं. नवरुणा हत्या की जांच सीबीआई कर रही है. वे अपने भूमिका में सफल नहीं हो सके.

उपेंद्र कुशवाहा से तालमेल करने पर पप्पू यादव ने कहा कि वे बड़े नेता हैं. मैं उनके पीछे खड़ा हूं. चिराग पासवान भी बड़े नेता हैं. हम साथ आने की कोशिश करेंगे.