सीएम रघुवर दास ने 24 महिला किसानों को भेजा इजराइल, सीखेंगी कृषि तकनीक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar488426

सीएम रघुवर दास ने 24 महिला किसानों को भेजा इजराइल, सीखेंगी कृषि तकनीक

सीएम रघुवर दास ने झारखंड से 24 महिला किसानों को इजरायल भेजा है.

झारखंड के 24 महिला किसानों को इजराइल भेजा गया है.

कुमार चंदन/रांचीः सीएम रघुवर दास ने झारखंड से 24 महिला किसानों को इजराइल भेजा है. उन्हें नई तकनीक की खेती सीखने के लिए इजराइल रवाना किया गया है. सीएम रघुवर दास ने कहा कि उन्नत कृषि की जानकारी के लिए महिला कृषकों को इजराइल भेजने का फैसला किया गया. पहले चरण में अभी 24 महिलाएं जा रही है. उन्नत कृषि की तकनीक सीखकर वे अपने क्षेत्र में किसानों को नई तकनीक के बारे में जानकारी देंगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिंदगी में लक्ष्य हमेशा बड़ा रखना चाहिए. आप जब इजराइल जाएं तो बच्चों की तरह जिज्ञासु बनकर घूमें. मन में जो भी प्रश्न आये, वहाँ जरूर पूछे. कोऑपरेटिव फार्मिंग के बारे में अच्छे से समझें. झारखंड में हमें इसे बढ़ावा देना है. यह भी सीखें की वहां ड्रीप इरिगेशन के माध्यम से कैसे खेती होती है. सूक्ष्म सिंचाई योजना से आज इजराइल कैसे हरा-भरा देश हो गया है. कैसे एक रेगिस्तान देश टपक योजना से आज पूरी दुनिया को सब्जी खिला रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने संथाल परगना के कार्यक्रम में घोषणा की थी कि हमारी बहनों को इस बार इजराइल भेजेंगे क्योंकि वो पुरूषों से कम नहीं है. देश-दुनिया में जब भी महिलाओं को मौका मिला चाहे वो खेल हो, एग्रीकल्चर हो, पढ़ाई हो तो वो पुरूषों से कभी कम नहीं आंकी गई हैं. हमें अपनी बहनों की क्षमता को आगे लाना है. इजराइल भेजने का उद्देश्य यही है कि दुनिया में जैविक खेती की मांग बहुत है. हमें जैविक खेती की तरफ फोकस करना है. आप सीखिए और अपने जिलों में लीडर बनिए. आप जितना भी सब्जी उगाओगे सब दुनिया के दूसरे देशों में चला जाएगा. आप बाजार की चिंता मत करिए उसका इंतजाम सरकार करेगी.

रघुवर दास ने कहा कि इतने वर्षों तक लोगों ने सिर्फ नारे दिये, वादे दिये लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं किया. हर गरीब का सपना होता है कि मेरे सिर पर भी छत हो. उस सपने को भी पूरा करने का काम मोदी जी कर रहे हैं इसीलिए आपको ध्यान में रखने की जरूरत है कौन देश को आगे ले जा सकता है. अब तक सब लोगों ने आपको गुमराह किया. आप सब मेहनती हैं तो इजराइल से तकनीक सीखकर आएं. दुग्ध उत्पादन में हम काफी पीछे हैं अगर हम फोकस करें तो मत्स्य पालन की तरह हम वहां भी कामयाब हो सकते हैं. 

पूरा गांव महिला किसानों को छोड़ने बस स्टैंड तक आया
बैठक में महिलाओं ने इजराइल भेजने के लिए मुख्यमंत्री को विशेष तौर पर धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे न केवल उन्हें नई तकनीक के बारे में जानकारी मिलेगी, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. अधिकतर महिलाएं इससे पहले अपने गांव से बाहर निकलकर रांची भी नहीं आई थी. उनके लिए महिलाओं ने बताया कि किस प्रकार इजराइल जाने के लिए उन्होंने उत्साह के साथ अपना पासपोर्ट बनवाया. गांव और परिवार के लोग काफी आश्चर्यचकित थे. वे लोग रांची के लिए रवाना हो रही थी, तो पूरा गांव उन्हें छोड़ने बस स्टैंड तक आया था. 

कृषि सचिव मती पूजा सिंघल ने बताया कि इससे पहले 54 पुरुष किसानों को इजराइल भेजकर प्रशिक्षित किया जा चुका है, जो अपने क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों को नई तकनीक के बारे में बता रहे हैं. अभी महिलाओं का जो प्रतिनिधिमंडल जा रहा है इसमें कोई भी पुरूष नहीं है. साथ जा रही अधिकारी भी महिलाएं ही हैं.