अटल बिहारी वाजपेयी के पुण्यतिथि पर सीएम रघुवर दास ने उनके नाम पर अटल क्लिनिक की शुरुआत की. इसके साथ ही गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान भी शुरू किया गया है.
Trending Photos
रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 'भारत रत्न' पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्हें नमन करते हुए कहा कि वह एक सम्पूर्ण व्यक्तित्व थे. उन्होंने कहा कि, इस झारखंड प्रेदश की सौगात अटल बिहारी वाजपेयी ने ही दी थी.
अटल बिहारी वाजपेयी के पुण्यतिथि पर सीएम रघुवर दास ने उनके नाम पर अटल क्लिनिक की शुरुआत की. इसके साथ ही गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान भी शुरू किया गया है.
अटल क्लिनिक की शुरुआत
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज स्व. अटल बिहारी वाजपेयी पहली पुण्य तिथि से नगर क्षेत्र के वार्ड स्तर पर अटल क्लिनिक की शुरुआत हो रही है. आज पहले चरण में 25 अटल क्लिनिक खोले जा रहे हैं. और 25 सितम्बर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयन्ती तक 100 मुहल्ला क्लिनिक खोले जाएंगे. शहरी क्षेत्र के गरीब लोगों को अपने मुहल्ले में ही प्राथमिक इलाज की सुविधा मिल सकेगी.
गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान
श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर ही आयुष्मान भारत का लाभ लेने के लिए गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान पूरे राज्य में शुरू हो रहा है. बिना कोई शुल्क दिए, प्रज्ञा केन्द्र एवं स्वास्थ्य केन्द्र में अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं. इस अभियान के तहत् 25 सितम्बर 2019 तक 2 करोड़ 45 लाख लोगों का कार्ड बनाने का लक्ष्य है.
मुख्यमंत्री ने समस्त राज्यवासियों से यह अपील किया कि आइये हम सब मिलकर साझे प्रयास से गोल्डन कार्ड बनाने के अभियान का अपने स्तर से भी प्रचार प्रसार करें. यही स्व अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.