लैंड म्यूटेशन बिल पर सदन में सोरेन-मरांडी की 'सीधी टक्कर', CM ने कहा कुछ ऐसा...
Advertisement

लैंड म्यूटेशन बिल पर सदन में सोरेन-मरांडी की 'सीधी टक्कर', CM ने कहा कुछ ऐसा...

सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सहमति बनी है. 22 सितंबर को दूसरी पाली में कोरोना पर विशेष चर्चा होगी. ये चर्चा का विषय भी है और इस पर सबकी राय भी आनी चाहिए.

लैंड म्यूटेशन बिल पर सदन में सोरेन-मरांडी की 'सीधी टक्कर', CM ने कहा कुछ ऐसा....

रांची: झारखंड में विधानसभा सत्र के दौरान लैंड म्यूटेशन बिल पर विपक्ष के हमले पर आखिरकार सीएम हेमंत सोरेन ने खुलकर जवाब दिया. सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने लैंड म्यूटेशन बिल को सदन में लाने के सवाल पर कहा, राज्य सरकार कोई भी चीज लाएगी तो पूरी तरह से विचार कर के ही लाएगी. चीजें तभी सामने रखी जाएगी जब इस पर पूरी तरह से सही गलत का आकलन करेगी. 

दरअसल राज्य सरकार ने जो लैंड म्यूटेशन बिल कैबिनेट से पास किया है उसका बाहर विरोध होने लगा है.

सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सहमति बनी है. 22 सितंबर को दूसरी पाली में कोरोना पर विशेष चर्चा होगी. ये चर्चा का विषय भी है और इस पर सबकी राय भी आनी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान अध्यादेश को लेकर कहा कि आप देख रहे हैं. केंद्र की नीति का लगातार लोग विरोध कर रहे हैं. केंद्र की नीति के खिलाफ लोग गोलबंद हो रहे हैं. चाहे किसान से संबंधित बात हो, CAA की बात हो या जीएसटी से जुड़ा मामला हो, नई शिक्षा नीति हो. 

पता नहीं केंद्र सरकार किस मंशा से नीति बनाती है. किसान से जुड़ा मामला है अगर इसमें खामियां है. केंद्र सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए.

इस पर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सरकार के संरक्षण में लूट मची है. राज्य में बालू गिट्टी और कोयले का अवैध कारोबार चल रहा है. 

मरांडी ने कहा कि अवैध तरीके से खनिज संपदाओं को बाहर भेजा जा रहा है तो आखिर खजाना कैसे भरेगा. उन्होंने कहा कि अब हम पक्ष की कर रहे हैं तैयारी, प्रतिपक्ष की तैयारी हमने छोड़ दी है.