झारखंड: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा, सीएम सोरेन ने जनता को दिया संदेश
Advertisement

झारखंड: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा, सीएम सोरेन ने जनता को दिया संदेश

राज्य की जनता अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दे. राज्य सरकार संसाधनों की कमी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार से परस्पर संपर्क में है. आप सभी घर पर रहें, सुरक्षित रहें.

झारखंड: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा, सीएम सोरेन ने जनता को दिया संदेश. (फाइल फोटो)

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. यह समय सतर्क रहकर सरकारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का है. 

राज्य की जनता अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दे. राज्य सरकार संसाधनों की कमी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार से परस्पर संपर्क में है. आप सभी घर पर रहें, सुरक्षित रहें.

मुख्यमंत्री के प्रयास से 24 घंटे में गढ़वा के मजदूरों को चेन्नई में मिली मदद मुख्यमंत्री के आग्रह के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री द्वारा गढ़वा के 25 मजदूरों को मदद पहुंचा दी गई है.

ग्रेटर चेन्नई को-ऑपरेशन द्वारा इन मजदूरों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन कर उनके स्वास्थ्य की जांच कर खाद्यान्न व जरूरी सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. 

मुख्यमंत्री सोरेन को जानकारी दी गई थी कि गढ़वा के 25 मजदूर चेन्नई में फंसे हैं. इन्हें खाने पीने की परेशानी हो रही है. मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से झारखण्ड के मजदूरों को मदद पहुंचाने का आग्रह किया था.