बिहार में CM की वैकेंसी खाली नहीं, विपक्ष आपस में नेता प्रतिपक्ष का पद तय कर ले: BJP
Advertisement

बिहार में CM की वैकेंसी खाली नहीं, विपक्ष आपस में नेता प्रतिपक्ष का पद तय कर ले: BJP

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि, महागठबंधन पर अब ख्याली पुलाव पकाना छोड़ देना चाहिए. क्योंकि बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी खाली नहीं है.

 

 बीजेपी (BJP) ने एक बार फिर महागठबंधन (Mahagathbandhan) पर निशाना साधा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर बयानबाजी तेज है. सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच, राजनीतिक बयानबाजी का क्रम अपने परवान पर है. इस बीच, बीजेपी (BJP) ने एक बार फिर महागठबंधन (Mahagathbandhan) पर निशाना साधा है.

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि, महागठबंधन पर अब ख्याली पुलाव पकाना छोड़ देना चाहिए. क्योंकि बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी खाली नहीं है. उन्होंने कहा कि, महागठबंधन के नेता एक-दूसरे को अपने से मुख्यमंत्री बनाना बंद करें.

अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि, मुख्यमंत्री जनता बनाती है और बिहार में नेता प्रतिपक्ष की वैकेंसी है. ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस (Congress), विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) यह तय कर ले कि, इसमें से प्रतिपक्ष का नेता कौन बनेगा.