मसूद अजहर को 'जी' कहने पर राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में शिकायत, सेना का मनोबल तोड़ने का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar506028

मसूद अजहर को 'जी' कहने पर राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में शिकायत, सेना का मनोबल तोड़ने का आरोप

परिवाद में कहा गया है कि ऐसा कर राहुल गांधी ने भारतीय सेना के मनोबल को तोड़ने का काम किया है.

मुजफ्फरपुर के कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ परविाद दायर. (फाइल फोटो)

मुजफ्फरपुर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना महमूद अजहर के नाम के साथ 'जी' लगाए जाने के खिलाफ मंगलवार को बिहार की एक अदालत में परिवाद पत्र दाखिल कर कार्रवाई करने की मांग की गई है. बिहार के मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने एक परिवाद पत्र दायर करते हुए आरोप लगाया है कि राहुल गांधी जैसे बड़े शख्यियत को किसी आतंकवादी के नाम के साथ 'जी' लगाना सेना के मनोबल को तोड़ता है. 

दरअसल, राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पिछली सरकार के दौरान कंधार विमान अपहरण के आरोपी अजहर महमूद को रिहा किए जाने का जिक्र करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने रिहाई के बाद विदाई देते समय अजहर महमूद का हाथ पकड़कर उसे विमान में बिठाया था.

हाशमी ने परिवादपत्र में कहा है, '12 मार्च को मैं अपने भीखनपुर स्थित आवास पर टीवी चौनलों पर समाचार देख रहा था. उसी समय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुनिया के मोस्टवांटेड आरोपी अजहर मसूद, जो पुलवामा में हुए आतंकी हमले का साजिशकर्ता है, उसको वह 'जी' कहकर संबोधित कर रहे हैं.'

परिवाद में कहा गया है कि ऐसा कर राहुल गांधी ने भारतीय सेना के मनोबल को तोड़ने का काम किया है. हाशमी ने बताया कि इस मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी.