PM राहत पैकेज का पूरा आकलन अभी बाकी, फिलहाल यह बफर अनाउंसमेंट- बादल पत्रलेख
Advertisement

PM राहत पैकेज का पूरा आकलन अभी बाकी, फिलहाल यह बफर अनाउंसमेंट- बादल पत्रलेख

उन्होंने कहा कि टोटल अमाउंट में से 8.3 फीसदी की ही व्यवस्था की जाती है. इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार किसपर फोकस कर रही है.

PM राहत पैकेज का पूरा आकलन अभी बाकी, फिलहाल यह बफर अनाउंसमेंट- बादल पत्रलेख. (फाइल फोटो)

रांची: प्रधानमंत्री मोदी की ओर से आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कजानकारी दी गई. इस पर कटाक्ष करते हुए श्रम मंत्री ने इसे जुमला बताया. बादल पत्रलेख ने कहा कि 20 लाख करोड़ में गरीबों के लिए 1 लाख 70 हजार का पैकेज दिया गया है.

झारखंड के कृषि मंत्री ने कहा कि जब देश के 85 फीसदी लोगों को 1 रुपए किलो अनाज खिला रहे हैं. उससे पता चलता है कि गरीबों की संख्या कितनी है, लेकिन 100 में से 85 लोगों को सिर्फ 8 फीसदी की हिस्सेदारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि गरीबों के कैसे दरकिनार किया गया, इससे उनके आचरण का पता चलता है.

उन्होंने कहा कि टोटल अमाउंट में से 8.3 फीसदी की ही व्यवस्था की जाती है. इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार किसपर फोकस कर रही है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से रिवर्स रेपो रेट कम करने के बाद एक उम्मीद जगी थी, लेकिन ईपीएफ और एमएसएमई को प्रभावित करके झुनझुना पकड़ाने का काम किया गया है.

बादल पत्रलेख ने कहा कि अभी पूरे मामले का आकलन करना बाकी है लेकिन जो हेडलाइंस में देखने को मिला है वह स्पष्ट होता है कि यह बफर अनाउंसमेंट है.