बिहार चुनाव: कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने अपनी पार्टी पर ही फोड़ा हार का ठीकरा
Advertisement

बिहार चुनाव: कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने अपनी पार्टी पर ही फोड़ा हार का ठीकरा

तारिक अनवर ने ट्वीट कर लिखा- ''बीजेपी की मेहरबानी रही तो नीतीश कुमार इस बार अंतिम रूप से मुख्यमंत्री का शपथ लेंगे. देखते हैं बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी.''

महागठबंधन की सरकार न बन पाने का कांग्रेस को मलाल, पार्टी पर फोड़ा हार का ठीकरा.

पटना: तमाम एक्जिट पोल में महागठबंधन की सरकार बनने के दावे के बावजूद बिहार विधानसभा में एनडीए ने सरकार बना ली. इस बीच महागठबंधन की सरकार न बन पाने का मलाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को ज्यादा है. कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी को महागठबंधन की हार का कसूरवार ठहराया है.

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर (Tarik Anwar) ने कहा कि हमें सच को स्वीकार करना चाहिए. कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन के कारण महागठबंधन की सरकार से बिहार महरूम रह गया. कांग्रेस को इस विषय पर आत्मचिंतन जरूर करना चाहिए कि उस से कहां चूक हुई है? 

उन्होंने यह भी कहा कि ओवैसी की वजह से कांग्रेस का समीकरण भी काफी बदला है. AIMIM की बिहार में एंट्री शुभ संकेत नहीं है.

तारिक अनवर ने ट्वीट कर लिखा- ''बीजेपी की मेहरबानी रही तो नीतीश कुमार इस बार अंतिम रूप से मुख्यमंत्री का शपथ लेंगे. देखते हैं बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी.''

कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार चुनाव, भले ही बीजेपी गठबंधन येन-केन प्रकारेण चुनाव जीत गया, परन्तु सही में देखा जाए तो ‘बिहार’ चुनाव हार गया. क्योंकि इस बार बिहार परिवर्तन चाहता था. 15 वर्षों की निकम्मी सरकार से छुटकारा, बदहाली से निजात चाहता था.

बता दें कि इससे पहले भी कई कांग्रेस नेताओं ने पार्टी की बिहार प्रदेश कमिटी के फैसलों पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. पार्टी के कई नेताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा से इस्तीफे की मांग की है.