महागठबंधन में लेफ्ट पार्टीज की बढ़ती आकांक्षाओं से कांग्रेस को हो रही दिक्कत- मदन मोहन झा
Advertisement

महागठबंधन में लेफ्ट पार्टीज की बढ़ती आकांक्षाओं से कांग्रेस को हो रही दिक्कत- मदन मोहन झा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीटों को लेकर अभी कहीं कोई बातचीत कंफर्म नहीं है. मैं काल्पनिक बातों का जवाब इस वक्त नहीं दे सकता हूं. हालांकि, जो भी चीजें होंगी वह बहुत जल्द आप लोगों के सामने आ जाएगी.

महागठबंधन में लेफ्ट पार्टीज की बढ़ती आकांक्षाओं से कांग्रेस को हो रही दिक्कत- मदन मोहन झा.

पटना: बिहार के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने लेफ्ट पार्टियों की मांग पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि लेफ्ट पार्टियों की मांग और उनकी आकांक्षाएं ज्यादा हो गई है जिससे कांग्रेस को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. महागठबंधन में दिक्कतें आ रही हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसी कोई स्थिति नहीं बनी है अभी सभी दलों का आपस में बातचीत जारी है. सभी दल अपने-अपने तरीके से अपनी बातों को रख रहे हैं. विधानसभा चुनाव है तो इसमें सभी दलों की इच्छा होती है कि वह ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ें.

वही,जब उनसे पूछा गया कि क्या आरजेडी सिर्फ 8 सीट सीपीआई और सीपीएम को देने के लिए तैयार है तो उन्होंने इसे काल्पनिक करार दिया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीटों को लेकर अभी कहीं कोई बातचीत कंफर्म नहीं है. मैं काल्पनिक बातों का जवाब इस वक्त नहीं दे सकता हूं. हालांकि, जो भी चीजें होंगी वह बहुत जल्द आप लोगों के सामने आ जाएगी.

मदन मोहन झा से जब यह पूछा गया कि क्या कांग्रेस लेफ्ट को या अन्य दलों को स्मूद बनाकर रखने में महागठबंधन में अहम भूमिका निभा रही है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जिसको जहां उचित लग रहा है, वह उससे बात कर रहा है.

महागठबंधन है यहां कोई ग्रुपिज्म नहीं है. हर कोई हर किसी से बातचीत कर रहा है.  यह आरजेडी-कांग्रेस की बात नहीं है जिसको जहां सम्मान मिल रहा वह वहां बात कर रहा है.