गिरिडीह: कांग्रेस भ्रष्ट, JMM ने राज्य की अस्मिता बेचने का काम किया- रघुवर दास
Advertisement

गिरिडीह: कांग्रेस भ्रष्ट, JMM ने राज्य की अस्मिता बेचने का काम किया- रघुवर दास

सीएम रघुवर दास ने कहा कि हमने पांच साल तक मजदूरी की है, जबकि जेएमएम ने दो- दो करोड़ रुपए में झारखंड को बेचने काम किया.

रघुुवर दास ने कहा कि बीजेपी जाति और वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है (फाइल फोटो)

गिरिडीह: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) ने रविवार को गिरिडीह में एक जनसभा संबोधित किया. इस दौरान रघुवर दास ने कांग्रेस (Congress) और जेएमएम (JMM) पर जमकर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा, 'हमने पांच साल तक मजदूरी की और राज्य को बेचने का काम नहीं किया है जबकि जेएमएम ने दो- दो करोड़ रुपए में झारखंड को बेचने काम किया .'

रघुवर दास ने कहा कि जिस तरह से औरंगजेब राजा बनने के लिए अपने बाप को कैद कर रखा हुआ था, ठीक उसी तरह हेंमत सोरेन (Hemant Soren) ने भी किया है.

उन्होंने कहा कि हेंमत सोरेन ने अपने बूढे बाप गुरुजी को पिंजड़ा में रखा और अब चुनाव आया तो पिंजड़ा से बाहर निकाला है.

सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे भ्रष्ट पार्टी बताया और कहा कि 67 साल तक राज करने वाली पार्टी को हिसाब देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) जाति और वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है.

सीएम ने कहा कि सबका साथ और सबका विकास के नारे के साथ हमारी पार्टी आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि पांच साल तक हमारी सरकार ने बहुत काम किया है और अभी बहुत काम करना बाकी है. साथ ही उन्होंने जेएमएम पर झारखंड की अस्मिता बेचने का आरोप लगाया है.