बिहार: कांग्रेस MLC की CM नीतीश से अपील, कहा- जनप्रतिनिधियों को मिले यह अनुमति
Advertisement

बिहार: कांग्रेस MLC की CM नीतीश से अपील, कहा- जनप्रतिनिधियों को मिले यह अनुमति

वहीं, कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से एमएलए-एमएलसी फंड के आवंटन के नियमावली में परिवर्तन की अपील की है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपने गृह जिले में राशि खर्च करने की अनुमति मिलनी चाहिए.

प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि वो मधुबनी जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अपने फंड से 10 लाख रुपए देना चाहते हैं. (फाइल फोटो)

पटना: कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया है. इसके साथ ही प्रेम चंद्र मिश्रा ने बिहार कांग्रेस के प्रदेश नेृतत्व को सलाह दी है कि वो पार्टी के सभी सांसद, विधायक एंव एमएलसी से अपना वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने के लिए प्रेरित करें.

वहीं, कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से एमएलए-एमएलसी फंड के आवंटन के नियमावली में परिवर्तन की अपील की है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपने गृह जिले में राशि खर्च करने की अनुमति मिलनी चाहिए.

प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि वो मधुबनी जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अपने फंड से 10 लाख रुपए देना चाहते हैं. गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ जनप्रतिनिधि संदिग्धों के इलाज के लिए आगे आ रहे हैं.

वहीं, केंद्र सरकार ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक लाकडाउन (Lockdown) कर दिया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को सेवाओं को छोड़कर सभी चीजों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. साथ ही लॉकडाउन के दौरान सरकार कोरोना से बचने के लिए लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है.