कांग्रेस नेता मदन मोहन झा ने मैथिली में ली विधान परिषद की शपथ, गदगद हो गए मिथिलावासी
Advertisement

कांग्रेस नेता मदन मोहन झा ने मैथिली में ली विधान परिषद की शपथ, गदगद हो गए मिथिलावासी

वही, संस्थान के सचिव प्रो. जीवकांत मिश्र ने कहा कि मैथिली में शपथ ग्रहण कर उन्होंने जता दिया है कि अब बहुत जल्दी ही मिथिला-मैथिली के दिन बहुरने वाले हैं.

कांग्रेस नेता मदन मोहन झा ने मैथिली में ली विधान परिषद की शपथ, गदगद हो गए मिथिलावासी.

पटना: बिहार कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने रविवार को विधान परिषद सदस्य की शपथ मैथिली भाषा में ली. कांग्रेस अध्यक्ष के इस पहल का विद्यापति सेवा संस्थान ने स्वागत किया है. संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने मिथिला के जनप्रतिनिधियों द्वारा मातृभाषा मैथिली में शपथ ग्रहण किए जाने को एक सुंदर परंपरा की शुरुआत बताया है.

बैजनाथ चौधरी ने कहा कि मिथिला के जनप्रतिनिधियों में यदि ऐसे ही मातृभूमि मिथिला और मातृभाषा मैथिली के प्रति आदर का भाव बना रहा तो मिथिला का सर्वांगीण विकास होने से कोई रोक नहीं सकता. संस्थान उनके इस प्रयास के लिए 28 नवंबर से शुरू हो रहे 48वें मिथिला विभूति पर्व समारोह के दौरान उनका अभिनंदन करेगा.

मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पंडित कमलाकांत झा ने भी इस प्रयास की सराहना की है. कमलाकांत झा ने कहा कि मातृभाषा मैथिली में शपथ लेकर मदन मोहन झा ने न सिर्फ अपनी मां के दूध की कर्ज अदायगी की है बल्कि उन्होंने यह भी जता दिया है कि मिथिला का बेटा अब अपनी अस्मिता की रक्षा के लिए जाग खड़ा हुआ है. 

वही, संस्थान के सचिव प्रो. जीवकांत मिश्र ने कहा कि मैथिली में शपथ ग्रहण कर उन्होंने जता दिया है कि अब बहुत जल्दी ही मिथिला-मैथिली के दिन बहुरने वाले हैं.

वरिष्ठ साहित्यकार मणिकांत झा ने विधान परिषद में मैथिली में शपथ ग्रहण किए जाने को स्वस्थ परंपरा की शुरुआत बताते हुए उम्मीद जाहिर की कि अब जल्दी ही पाठशालाओं में पढाई का माध्यम मैथिली होगा. मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा ने कहा कि विधान परिषद् में डॉ मदन मोहन झा ने मैथिली में शपथग्रहण की शुरुआत कर दी है. ऐसे में सहज ही उम्मीद की जा सकती है कि मिथिला क्षेत्र से निर्वाचित हुए विधायक भी विधानसभा की सदस्यता मातृभाषा मैथिली में लेने के लिए खुले मन से आगे आएंगे.

महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के चेयरमैन हीरा कुमार झा ने विधान परिषद में मैथिली में शपथ ग्रहण किए जाने को सुखद बताते कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब संविधान सम्मत मैथिली भाषा प्राथमिक शिक्षा के साथ ही राजकाज की भाषा भी बनेगी. प्रो विजय कांत झा ने कहा कि डाॅ मदन मोहन झा द्वारा मैथिली में शपथ ग्रहण किया जाना मिथिला के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.