तारिक अनवर के बयान पर कांग्रेस में रार, अखिलेश बोले- अब इन बातों का कोई मतलब नहीं है
Advertisement

तारिक अनवर के बयान पर कांग्रेस में रार, अखिलेश बोले- अब इन बातों का कोई मतलब नहीं है

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि सहयोगी दलों का वोट मिला है. कुछ सीटों पर सहयोगी दलों का वोट नहीं भी मिला होगा. हमलोग इसकी समीक्षा करेंगे.

तारिक अनवर के बयान पर कांग्रेस में रार, अखिलेश बोले- अब इन बातों का कोई मतलब नहीं

पटना: बिहार विधानसभा चनाव कांग्रेस के खराब परफॉरमेंस को लेकर पार्टी में घमासान मचा हुआ है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने पार्टी पर हार का ठीकरा फोड़ा है. तारिक अनवर ने कहा कि हमारे सहयोगियों के परफॉरमेंस हमसे बेहतर हैं, ये चिंताजनक है.

उन्होंने कहा कि हमसे चूक हुई है. हमलोग समीक्षा करेंगे. पिछली बार हम 40 सीटों पर चुनाव लड़े 27 सीट जीते थे. इस बार 70 सीट पर चुनाव लड़े लेकिन 19 पर जीत मिली. संगठन से लेकर उम्मीदवारों के चयन में चूक हुई. आलाकमान ने भी मामले को गंभीरता से लिया है. जल्द समीक्षा होगी.

तारिक अनवर (Tariq Anwar) के बयान पर अखिलेश सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने जवाब देते हुए कहा कि इस तरह के आरोपों का कोई मायने मतलब नहीं है. कैंपेन को लेकर दिल्ली आईसीसी से बड़े लोग आए थे. ऐसे में किस पर आरोप लगाया जाए, हम समीक्षा करेंगे. आगे बेहतर स्थिति रहे ये कोशिश होगी.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि सहयोगी दलों का वोट मिला है. कुछ सीटों पर सहयोगी दलों का वोट नहीं भी मिला होगा. हमलोग इसकी समीक्षा करेंगे.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक सदाकत आश्रम में हुई. बिहार प्रभारी सचिव वीरेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में बैठक हो रही है. सांसद अखिलेश सिंह भी बैठक में मौजूद थे. वीरेंद्र राठौड़ ने कहा कि विधायकों के साथ ये पहली बैठक है. आज आरजेडी और लेफ्ट विधायकों के साथ भी बैठक होगी. आगे की रणिनीति पर भी चर्चा होगी.

उन्होंने कहा कि पार्टी के परफॉर्मेंस पर चर्चा को लेकर भी जल्द बैठक बुलाई जाएगी. चुनाव के बाद प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठना ठीक नहीं है, लेकिन जिस तरह से काउंटिंग को प्रभावित किया गया वो किसी से छुपा नहीं है.