रांची: कांग्रेसी नेताओं ने रैली को बताया महत्वहीन, पूछा- चुनाव में हमारा नेता कौन?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar590273

रांची: कांग्रेसी नेताओं ने रैली को बताया महत्वहीन, पूछा- चुनाव में हमारा नेता कौन?

बैठक में कई नेताओं ने कांग्रेसी की होने वाली रैली को औचित्यहीन बताया और जेएमएम (JMM) के शहर में जनाधार को लेकर ही सवाल खड़े कर दिए.

झारखंड में कांग्रेस पार्टी में अंतर्कलह जारी है.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची: झारखंड में सभी दल अपने अपने तरीके से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हैं. लेकिन चुनाव की दहलीज पर खड़ी कांग्रेस अपने अंतर्कलह से ही नहीं उबर पा रही है. 

कांग्रेस (Congress) की 30 अक्टूबर को रांची में रैली होनी हैं. रैली की तैयारियों को लेकर कांग्रेस नेता सुबोधकांत के आवास पर सोमवार को बैठक बुलाई गई थी. लेकिन इस बैठक में ही कई कांग्रेसी नेताओं के विरोध के सुर देखने को मिले.

दरअसल में बैठक में कई नेताओं ने कांग्रेसी की होने वाली रैली को औचित्यहीन बताया और जेएमएम (JMM) के शहर में जनाधार को लेकर ही सवाल खड़े कर दिए.

इतना ही नहीं, नेताओं ने झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह तक विरोध किया. बैठक में कांग्रेसी नेताओं ने पूछा विधानसभा चुनाव में हमारा नेता कौन होगा? 

इसके साथ ही कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि उनके परिवार के लोग भी तीर- धनुष पर बटना नहीं दबाएंगे. नेताओं ने कहा कि शहर में जेएमएम की स्वीकार्यता नहीं है.