बिहार चुनाव से पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण करेंगी कांग्रेस अध्यक्षा
Advertisement

बिहार चुनाव से पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण करेंगी कांग्रेस अध्यक्षा

हालांकि, अब तक यह तय नहीं हुआ है कि कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा रहेगी या नहीं. सीट बंटवारे को लेकर अब तक कोई समीकरण तय नहीं हुआ है. आरजेडी के ऑफर पर कांग्रेस अभी भी सहमत नहीं हुई है. 

बिहार चुनाव से पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण करेंगी कांग्रेस अध्यक्षा.

पटना: महात्मा गांधी की जयन्ती के शुभ अवसर पर 2 अक्टूबर को 1.00 बजे कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी द्वारा जिला कांग्रेस कमिटी मुख्यालय परिसर, बंजरिया पंडाल आश्रम, पूर्वी चम्पारण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण किया जाएगा. 

इस अवसर पर 151 स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को भी वर्चुअली सोनिया गांधी सम्मानित करेंगी तथा उन्हें एक प्रशस्ती पत्र भी दिया जाएगा. प्रतिमा अनावरण के पश्चात कांग्रेस अध्यक्षा उपस्थित कांग्रेसजनों एवं अन्य लोगों को जूम के माध्यम से सम्बोधित भी करेंगी.

इस प्रतिमा की स्थापना महात्मा गांधी प्रतिमा स्थापना एवं संरक्षण समिति, पूर्वी चम्पारण द्वारा किया गया है.

कार्यक्रम में पटना सदाकत आश्रम से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा की अध्यक्षता में कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कार्यकर्त्तागण भी सम्मिलित होंगे. सदाकत आश्रम में 100 से अधिक दलित समाज के लोग भी कल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे. यह कार्यक्रम कोरोना महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी बनाकर की जाएगी.

हालांकि, अब तक यह तय नहीं हुआ है कि कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा रहेगी या नहीं. सीट बंटवारे को लेकर अब तक कोई समीकरण तय नहीं हुआ है. आरजेडी के ऑफर पर कांग्रेस अभी भी सहमत नहीं हुई है.