बेगूसराय: कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, 30 को दिल्ली में बड़े आंदोलन की तैयारी
Advertisement

बेगूसराय: कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, 30 को दिल्ली में बड़े आंदोलन की तैयारी

कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिला के बाद बिहार के पटना और फिर दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जन वेदना मार्च निकालकर डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों महिला-पुरुष कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस से जन वेदना मार्च निकाल डीएम ऑफिस पहुंचे और प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि देश में आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन केंद्र की सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लगातार केंद्रीय प्रतिष्ठानों का निजीकरण किया जा रहा है, लेकिन महंगाई और बेरोजगारी रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि आज जनता परेशान है. महंगाई की मार झेल रहा है, युवा बेरोजगार हो रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार कोई काम नहीं कर रही है. केंद्र सरकार के खिलाफ आज जन वेदना मार्च निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का डीएम ऑफिस के बाहर पुतला जलाया गया. साथ ही मांगों के समर्थन में एक पत्र डीएम को सौंपा गया.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिला के बाद बिहार के पटना और फिर दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

कांग्रेस नेता ने कहा कि 24 नवंबर को पटना में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा 30 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पीएम मोदी के खिलाफ संवेदना मार्च निकालेंगे.