पथ निर्माण विभाग और कॉन्ट्रैक्टर करेंगे मजदूरों के रहने-खाने का इंतजाम: नंद किशोर यादव
Advertisement

पथ निर्माण विभाग और कॉन्ट्रैक्टर करेंगे मजदूरों के रहने-खाने का इंतजाम: नंद किशोर यादव

नंद किशोर यादव ने कहा कि मजदूरी करने वालों के रहने और खाने की व्यवस्था पथ निर्माण विभाग और कांट्रेक्टर मिलकर करेंगे. इस दौरान, इस बात का ध्यान रखा जाएगा की मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करें

पथ निर्माण विभाग और कॉन्ट्रैक्टर करेंगे मजदूरों के रहने-खाने का इंतजाम: नंद किशोर यादव. (फाइल फोटो)

पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार की नीतीश कुमार सरकार में पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि कई रोड़ प्रोजेक्ट ऐसे हैं, अगर उसको शुरू नहीं किया जाएगा तो, एक साल देर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के गाइडलाइन और दूरी को ध्यान में रखकर काम किया जाएगा.

नंद किशोर यादव ने कहा कि मजदूरी करने वालों के रहने और खाने की व्यवस्था पथ निर्माण विभाग और कांट्रेक्टर मिलकर करेंगे. इस दौरान, इस बात का ध्यान रखा जाएगा की मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करें

मंत्री ने कहा कि मजदूर की कमी होने पर स्थानीय लोगों का सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ढाबा खोलने की बात इसलिए हो रही है ताकि मालवाहक को परेशानी न हो. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को भी आड़े हाथ लिया. नंद किशोर यादव ने कहा कि विपक्ष के पास बयानबाजी के अलावा कोई काम नहीं है.

उन्होंने कहा कि किसी एक को बाहर से लाया जाएगा तो मजदूरों को क्यों नहीं लाया जाएगा. बिहार सरकार ने फैसला किया है जो जहां है, वहीं रहे, उनकी वहां मदद होगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के द्वारा राजस्थान के कोटा (Kota) से छात्रों को बस से बुलाने को लेकर बिहार में सियासत गर्म है.

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) राज्य की नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार पर हमलावर हो गई है. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग भी अपने परवान चढ़ चुकी है. एक तरफ जहां कांग्रेस (Congress) नीतीश कुमार सरकार के समर्थन में खड़ी है, तो वहीं, आरजेडी (RJD) सरकार पर निशाना साधने में पीछे नहीं हैं.