झारखंड: पुलिस ने तीन लुटेरे को किया गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल की बरामद
Advertisement

झारखंड: पुलिस ने तीन लुटेरे को किया गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल की बरामद

सिमरिया पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरे के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.

झारखंड: पुलिस ने तीन लुटेरे को किया गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल की बरामद. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

चतरा: झारखंड के चतरा जिले की सिमरिया पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरे के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. यह गिरफ्तारी एसडीपीओ बचनदेव कुजूर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की हुई.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को इन लुटेरों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर थाना प्रभारी लव कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद टीम ने हुरनाली पचमो गांव के कुछ संदिग्ध अपराधियों को उठाया लिया.

वहीं, पूछताछ के बाद उनके निशानदेही पर टेटूवा तरी गांव के पास से, एक पुल के नीचे से लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की गई. 

एसडीपीओ ने कहा कि सीकरी गांव के नरेश महतो के द्वारा सिमरिया थाना में 10 अप्रैल को अपने मोटरसाइकिल अज्ञात अपराधियों द्वारा हुरनाली जंगल से लूटकर भाग जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उन्होंने कहा कि इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.