बांका: पुलिस की गिरफ्त में आए 2 कुख्यात अपराधी, 2 पिस्टल, 4 चार जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस ने कहा कि दोनों कुख्यात अपराधी बैक लूट और हत्या के आरोपी हैं. इसके साथ ही इन पर कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं.
Trending Photos

बांका: बिहार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बांका जिला के बाराहाट थाना और बौसी थाना की पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को अपराधियों के पास से दो पिस्टल और चार जिंदा कारतूस मिले.
पुलिस ने कहा कि दोनों कुख्यात अपराधी बैक लूट और हत्या के आरोपी हैं. इसके साथ ही इन पर कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, बांका जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि कुछ महीने पूर्व दोनों अपराधियों ने इलाहाबाद बैक सीएसपी संचालक चितरंजन की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
इसके साथ ही अपराधियों ने चितरंजन से पांच लाख छत्तीस हजार रुपए लूट लिए थे. घटना के बाद चितरंजन की मौके पर ही मौत हो गई थी.
गौरतलब है कि अपराधियों ने घटना को रजौन थाना के सिंघनान में अंजाम दिया था. वहीं, गिरफ्तार अपराधियों का नाम निजामुल अंसारी और सूरज शर्मा है.
पुलिस ने दोनों अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा है. साथी ही दोनों कुख्यात अपराधी बबांका जिला चांदन थाने का निवासी है. वहीं, पुलिस दोनों अपराधियों की लंबे समय से तलाश कर रही थी और इनकी गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी कर रही थी.
More Stories