सहरसा: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 लाख की लूट में तीन आरोपी गिरफ्तार
Advertisement

सहरसा: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 लाख की लूट में तीन आरोपी गिरफ्तार

अपराधियों के पास से लूटी गई राशि मे से 36 हजार रुपए सहित दुकान से लूटी गई सीसीटीवी और डीवीआर बरामद हुआ है.

पुलिस ने दो लाख की लूट में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सहरसा: बिहार के सहरसा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है. बीते दस अक्टूबर को सदर थाना क्षेत्र के कहरा रोड स्थित विजय इंटरप्राइजेज में दिनदहाड़े करीब दो लाख रुपए की लूट हो गई थी.

अब इस मामले में पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी.

पुलिस को अपराधियों के पास से लूटी गई राशि मे से 36 हजार रुपए सहित दुकान से लूटी गई सीसीटीवी और डीवीआर बरामद हुआ है. साथ ही लूट में प्रयोग की गई बाइक भी बरामद हुई है.

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अपराधियों को लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद एसपी राकेश कुमार ने बताया कि अपराधी मुन्ना कुमार, भवेश और प्रमोद यादव इससे पूर्व भी हत्या,लूट सहित कई मामलों में जेल जा चुके हैं.

गौरतलब है कि लूट की घटना के बाद से ही पुलिस इन अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी.