तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही 10 लाख की शराब जब्त, 2 गिरफ्तार
Advertisement

तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही 10 लाख की शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

पांडे ने बताया कि, ट्रक चालक दीपक और सागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि, वे शराब लेकर बिहार जा रहे थे.

तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही 10 लाख की शराब जब्त, 2 गिरफ्तार.

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर की दादरी थाना पुलिस ने, हरियाणा से तस्करी कर बिहार में बेचने के लिए ले जाई जा रही 101 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. बरामद शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी गई है. 

अपर उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया,  'मंगलवार शाम को थाना दादरी पुलिस दादरी टोल प्लाजा के पास जांच कर रही थी. तभी उन्हें एक संदिग्ध ट्रक आता हुआ दिखाई दिया.'

उन्होंने बताया कि, जांच में ट्रक से 101 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब (Liquor) मिली. पांडे ने बताया कि, ट्रक चालक दीपक और सागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि, वे शराब लेकर बिहार जा रहे थे.

पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. बता दें कि, बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. ऐसे में दूसरे राज्यों से बिहार में शराब आने के कई मामले लगातार सामने आते रहते हैं. इसको लेकर लगातार पुलिस राज्य में छापेमारी और अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. बावजूद इसके तस्कर लगातार शराब की अवैध कालाबाजारी कर रहे हैं.
(इनपुट-भाषा)