झारखंड HC में मिला कोरोना का मामला, 13-14 अगस्त के सभी कार्य किए गए निलंबित
Advertisement

झारखंड HC में मिला कोरोना का मामला, 13-14 अगस्त के सभी कार्य किए गए निलंबित

एक बार फिर झारखंड उच्च न्यायालय के कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं जिसे लेकर उच्च न्यायालय के सभी कार्य 13 अगस्त और 14 अगस्त के लिए निलंबित कर दिया गया है.

झारखंड HC में मिला कोरोना का मामला, 13-14 अगस्त के सभी कार्य किए गए निलंबित.

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण का दायरा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. आम से लेकर खास लोग लगातार इसकी जद में आ रहे हैं. इसी को लेकर एक बार फिर इसका दायरा हाईकोर्ट में पसर रहा. 

एक बार फिर झारखंड उच्च न्यायालय के कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं जिसे लेकर उच्च न्यायालय के सभी कार्य 13 अगस्त और 14 अगस्त के लिए निलंबित कर दिया गया है.

कोरोना संक्रमण केस मिलने के बाद ही झारखण्ड उच्च न्यायालय को सेनिटाइज करने के लिए दो दिनों के लिए कोर्ट सहित पूरे कार्यालय के कार्य को निलंबत कर दिया गया है. गुरुवार को उच्च न्यायालय परिसर को सेनिटाइज किया जाएगा.

बता दें कि झारखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों का दायरा अब सरकारी दफ्तरों तक भी पहुंच गया है. इस बीच झारखंड हाईकोर्ट इसका सबसे बड़ा भुक्तभोगी बनते जा रहा है. वहां पहले भी संक्रमण के कई मामले मिले थे. 

झारखंड उच्च न्यायालय का काम कोरोना संक्रमण की वजह से बार-बार बाधित हो रहा है. इसकी जानकारी झारखंड हाईकोर्ट एसोसिएशन के अधिवक्ता धीरज कुमार ने दी.