बिहार में कोरोना की बदली तस्वीर, शहर से ज्यादा गांव में संक्रमण के केस
Advertisement

बिहार में कोरोना की बदली तस्वीर, शहर से ज्यादा गांव में संक्रमण के केस

पहले एक महीने में जहां 10 फीसदी संक्रमण ग्रामीण क्षेत्र में था और 90 फीसदी शहरी क्षेत्र में था तो वहीं, अब 39 फीसदी शहरी क्षेत्र में और 61 फीसदी संक्रमण ग्रमीण क्षेत्र में है.

 

39 फीसदी शहरी क्षेत्र में और 61 फीसदी संक्रमण ग्रमीण क्षेत्र में है.(फाइल फोटो)

पटना: बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की तस्वीर बीते एक महीने में बदल गई है. जानकारी के अनुसार, पहले एक महीने में जहां 10 फीसदी संक्रमण ग्रामीण क्षेत्र में था और 90 फीसदी शहरी क्षेत्र में था तो वहीं, अब 39 फीसदी शहरी क्षेत्र में और 61 फीसदी संक्रमण ग्रमीण क्षेत्र में है.

वहीं, राज्य में मृत्यु दर भी एक फीसदी से भी कम है. पिछले एक महीने में पॉजिटिविटी रेट 11 से घट कर हुई 4.7 यानि अब 100 सैम्पल में पांच से भी कम लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. जबकि, रिकवरी रेट 85 फीसदी से भी ज्यादा हो गई है.

बिहार के हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण के लिए उपलब्ध बेड में अब मात्र चार फीसदी संक्रमित मरीज हैं, जबकि 96 फीसदी बेड खाली हैं. जानकारी के अनुसार, 54904 उपलब्ध बेड की तुलना में मात्र 1691 मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हैं और 37076 अतिरिक्त रिजर्व बेड उपलब्ध हैं.

बताया जा रहा है कि, अब ज्यादातर संक्रमित मरीज घर मे ही क्वारंटाइन हो रहे हैं. बता दें कि, बिहार में कोरोना संक्रमण के गुरुवार को 1,860 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ मरीजों की संख्या 1,28,850 तक पहुंच गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 9 संक्रमितों की मौत हो गई.

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि, राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,860 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,28,850 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 2,931 संक्रमित स्वस्थ हुए.

इसके साथ राज्य में अब तक 1,09,696 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 85.13 प्रतिशत तक पहुंच गया है. बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 18,491 सक्रिय मरीज हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,04,473 नमूनों की जांच हुई है.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 662 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. पटना जिला अभी भी संक्रमितों के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है.

पटना जिले में गुरुवार को 296 मामले सामने आए हैं, जबकि अररिया में 84, पश्चिमी चंपारण में 30, किशनगंज में 24, मुजफ्फरपुर में 103, मधुबनी में 95, भागलपुर में 128, सारण में 37 और गया में 97 संक्रमितों की पहचान हुई है.