गया-भागलपुर में बनाया जा रहा है कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल, वो भी 48 घंटे में
Advertisement

गया-भागलपुर में बनाया जा रहा है कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल, वो भी 48 घंटे में

दोनों हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों का इलाज होगा. अस्पताल को कोरोना डेडिकेटेड हॉस्पिटल बनाए जाने का आदेश सरकार द्वारा जारी किया गया है. वो भी 48 घंटे के अंदर बनाए जाने का निर्देश जारी किया गया है.

गया-भागलपुर में बनाया जा रहा है कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल, वो भी 48 घंटे में.

गया/भागलपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम को लेकर बिहार सरकार ने खास तैयारियां करनी शुरू कर दी है. सरकार के आदेशानुसार गया के अनुग्रह नारायण मगध हॉस्पिटल कॉलेज और भागलपुर के ज्वाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल कॉलेज में अब एक-एक कोरोना डेडिकेटेड हॉस्पिटल बनेगा. 

दोनों हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों का इलाज होगा. अस्पताल को कोरोना डेडिकेटेड हॉस्पिटल बनाए जाने का आदेश सरकार द्वारा जारी किया गया है. वो भी 48 घंटे के अंदर बनाए जाने का निर्देश जारी किया गया है.

बताया जा रहा है कि गया और भागलपुर हॉस्पिटल में इलाज करा रहे मरीजों को यहां ट्रांसफर कर उनका इलाज किया जाएगा. इसके अलावा आसपास के कई जिले और क्षेत्रों के लोगों के लिए यह काफी कारगर साबित होगा.

फिलहाल हर जगह के मरीजों को ज्यादातर पटना भेज कर उनका इलाज किया जा रहा है. ऐसे में पीएमसीएच और एनएमसीएच के अलावा एक और विकल्प उपलब्ध होगा. 

पूरी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यह कहा कि कोरोना को लेकर सरकार तमाम तैयारियों में जी जान से जुटी हुई है.