झारखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मरीज, सोमवार को मिले 174 नए केस
Advertisement

झारखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मरीज, सोमवार को मिले 174 नए केस

राज्य में सोमवार को 174 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर अब 5777 हो गई है. सोमवार को को 117 लोगों के ठीक होने की सूचना मिली है. 

राज्य में सोमवार को 174 नए मरीज मिले हैं.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची: झारखंड में कोरोना मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य में सोमवार को 174 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर अब 5777 हो गई है. सोमवार को को 117 लोगों के ठीक होने की सूचना मिली है. वहीं, अब तक राज्य में 2835 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और 59 लोगों की मौत हो गई है. 

झारखंड में फिलहाल एक्टिव केस 2889 एक्टिव केस हैं. रांची में 830 में 291, बोकारो में 124 में 45, हजारीबाग में 422 में 219, धनबाद में 401 में 179, गिरिडीह में 224 में 96, सिमडेगा में 387 में 358, कोडरमा में 354 में 209, देवघर में 113 में 63, पलामू में 119 में 105, गढ़वा में 280 में 97, गोड्डा में 37 में 17, जामताड़ा में 42 में 29, दुमका में 39 में 18, पूर्वी सिंहभूम में 894 में 358 लोग ठीक हुए हैं.

लातेहार में 207 में 66, लोहरदगा में 161 में 85, रामगढ़ में 247 कोरोना संक्रमित में 139, पश्चिमी सिंहभूम 131 में 78, गुमला में 161 में 98, सरायकेला में 121 में 67, चतरा में 219 में 87, पाकुड़ में 124 में 79, खूंटी में 44 में 32, साहेबगंज में 96 में 20 लोग ठीक हुए हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. हालांकि, राज्य सरकार लगातार दावा कर रही है कि झारखंड में कोरोना को रोकने के लिए लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.