बिहार में ठीक हुए 5098 कोरोना संक्रमित, 49 लोगों की हुई मौत: स्वास्थ्य सचिव
Advertisement

बिहार में ठीक हुए 5098 कोरोना संक्रमित, 49 लोगों की हुई मौत: स्वास्थ्य सचिव

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि, 24 घंटे में 137 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 5,098 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.

 24 घंटे में कोरोना के 185 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि, अब तक कुल 1 लाख 45 हजार 562 सैंपल्स की जांच की गई है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7,178 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 185 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

रिकवर मरीज की संख्या 71 प्रतिशत
उन्होंने कहा कि, 24 घंटे में 137 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 5,098 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं, जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 71 प्रतिशत है. बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,030 एक्टिव मामले हैं. 3 मई के बाद बिहार लौटे 4,736 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

49 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत
लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को 5,978 सैंपल्स की जांच की गई. अब तक 49 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, जो कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव थे. शुक्रवार को पांच नए मामले प्रकाश में आए हैं, जिनमें दरभंगा के एक 60 वर्षीय पुरुष और 55 वर्षीय महिला की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है, ये अन्य गंभीर बिमारियों से भी ग्रस्त थें.

उन्होंने बताया कि, 37 वर्षीय नालंदा निवासी हाल के दिनों में नई दिल्ली से लौटे थे और बीमार चल रहे थे. नवादा निवासी 22  वर्षीय व्यक्ति थे. इन चारों की मृत्यु 18 जून  को हुई है, ये कोविड -19 के अलावा अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थें.  पांचवां मामला 58 वर्षीय व्यक्ति सारण से है और दो दिन पूर्व ही दिल्ली से आए थे और आने के साथ ही इनकी तबियत बिगड़ गई और उनकी मृत्यु 19 जून को हुई है.