बिहार में 8211 कोरोज मरीज ठीक, राज्य में रिकवरी दर 75.25 फीसदी: स्वास्थ्य सचिव
Advertisement

बिहार में 8211 कोरोज मरीज ठीक, राज्य में रिकवरी दर 75.25 फीसदी: स्वास्थ्य सचिव

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि, पिछले 24 घंटे में 7,187 सैंपल्स की जांच की गई है. बिहार में अब तक 2 लाख 43 हजार 169 सैंपल्स की जांच की गई है.
 

 सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 217 लोग स्वस्थ हुए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 217 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 8,211 लोग कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 75.25 प्रतिशत है.

लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 519 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि, पिछले 24 घंटे में 7,187 सैंपल्स की जांच की गई है. बिहार में अब तक 2 लाख 43 हजार 169 सैंपल्स की जांच की गई है.

वहीं, अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि, सरकार द्वारा अनलॉक-2 (Unlock-2) के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोई कांड दर्ज नहीं किया गया है और कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

एडीजी ने कहा कि, पिछले 24 घंटे में 443 वाहन जब्त किए गए हैं और 15 लाख 77 हजार 500 की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है. इस प्रकार अब तक कुल 1852 वाहन जब्त किए गए हैं और 57 लाख 82 हजार 757 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है. कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों और नए दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं.