बोकारो: आइसोलेशन वार्ड में खुलेआम घूम रहे कोरोना संदिग्ध, नियमों का नहीं हो रहा पालन
Advertisement

बोकारो: आइसोलेशन वार्ड में खुलेआम घूम रहे कोरोना संदिग्ध, नियमों का नहीं हो रहा पालन

जानकारी के अनुसार, इनकी जांच रिपोर्ट अभी धनबाद के पीएमसीएच भेजा हुआ है, जहां से अभी रिपोर्ट नहीं आई है.

आइसोलेशन वार्ड में खुलेआम घूम रहे कोरोना संदिग्ध.

बोकारो: झारखंड के बोकारो स्थित सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए कोरोना संदिग्ध मरीज खुलेआम घूम रहे हैं. वो वार्ड के बाहर लगे कुर्सी पर कभी बैठ रहे हैं तो कभी लोगों से मिलना जुलना व खैनी मांगकर खा रहे हैं.

वहीं, सिविल सर्जन अशोक पाठक की मानें तो, बार-बार कहने पर भी नहीं सुन रहे हैं. इसके लिए गार्ड भी रखा गया है. गार्ड थोडा इधर-उधर हो रहा है तो फिर वो धुम रहे हैं. जानकारी के अनुसार, इनकी जांच रिपोर्ट अभी धनबाद के पीएमसीएच (PMCH) भेजा हुआ है, जहां से अभी रिपोर्ट नहीं आई है.

इतना ही नहीं, वो आइसोलेशन वार्ड के बगल में स्थित गर्भवती महिलाओं के शिशु वार्ड से लेकर हर जगह घुम रहे हैं. इन्हें न ही कोई टोकनेवाला है और न ही कोई रोकनेवाला. ये जहां पर नवजात शिशुओं को रखा जाता है, वहां भी खूलेआम घूम रहे हैं. इसके साथ ही, यह सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का भी पालन नहीं कर रहे हैं.