बिहार में 50 हजार के पार पहुंची कोरोना जांच की क्षमता, 65.45 फीसदी रिकवरी रेट
Advertisement

बिहार में 50 हजार के पार पहुंची कोरोना जांच की क्षमता, 65.45 फीसदी रिकवरी रेट

सचिव सूचना ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग ने आज एक माईल स्टोन प्राप्त कर पहली बार प्रतिदिन कोरोना जांच की संख्या 50 हजार के पार पहुंचाया है.

बिहार में 50 हजार के पार पहुंची कोरोना जांच की क्षमता, 65.45 फीसदी रिकवरी रेट.

पटना: सचिव, सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार ने बताया कि, कोविड-19 (COVID-19) एवं बाढ़ (Flood) की वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए, सरकार द्वारा पूरी तत्परता के साथ सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित दरभंगा एवं गोपालगंज का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दरभंगा में आपदा राहत केंद्र सह कम्युनिटी किचेन (हाई स्कूल मखनाही) का निरीक्षण कर लोगों से बात भी की.

सचिव सूचना ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग ने आज एक माईल स्टोन प्राप्त कर पहली बार प्रतिदिन कोरोना जांच की संख्या 50 हजार के पार पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि, पिछले 24 घंटे में बिहार राज्य में 51,924 सैम्पल्स की जांच की गई है और अब तक की गई कुल जांच की संख्या 7,39,078 है.

उन्होंने कहा कि,  पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,701 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 21,992 एक्टिव मरीज हैं. कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,610 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 42,370 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार का रिकवरी रेट 65.45 प्रतिशत है.

उन्होंने बताया कि, पिछले कुछ दिनों से जांच की संख्या बढ़ने से पॉजिटिव केसेज बढ़े हैं. लेकिन जब स्वस्थ होकर लोग डिस्चार्ज होने लगेंगे तो रिकवरी रेट में वृद्धि होगी. अनुपम कुमार ने बताया कि, गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 23 लाख 38 हजार 990 नए राशन कार्ड बने हैं.

इनमें से अब तक 22 लाख 90 हजार 903 राशन कार्ड वितरित किए जा चुके हैं. इस प्रकार करीब 98 प्रतिशत राशन कार्डों का वितरण किया जा चुका है. राशन कार्ड विहीन परिवारों को इससे काफी राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि, रोजगार सृजन पर भी सरकार का पूरा ध्यान है और लॉकडाउन (Lockdown) पीरियड से लेकर अभी तक विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 12 करोड़ 60 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है.