बिहार के इस जिले में कोर्ट में पेशी से पहले कैदियों की हुई कोरोना वायरस की जांच
Advertisement

बिहार के इस जिले में कोर्ट में पेशी से पहले कैदियों की हुई कोरोना वायरस की जांच

कोरोना वायरस का खौफ पुलिस और न्यायालय पर भी इस कदर हावी है कि न्यायलय में पेशी से पहले ही कोरोना वायरस जांच कराई जा रही है.

 न्यायलय में पेशी से पहले ही कोरोना वायरस जांच कराई जा रही है.

जहानाबाद: कोरोना वायरस (Corona Virus) का खौफ पुलिस और न्यायालय पर भी इस कदर हावी है कि न्यायलय में पेशी से पहले ही कोरोना वायरस जांच कराई जा रही है.

राज्य में कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए जहां 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज, के इलावा कई कार्यालय को बंद कर दिया गया है. वहीं, जहानाबाद में नगर थाना द्वारा शराब पिये जाने सहित विभिन्न आरोपों में पकड़े गए लोगो को न्यायालय में पेश किए जाने से पहले सदर अस्पताल में कोरोना की जांच कराई गई.

कोरोना की जांच कराने पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर किसी भी मामले में पकड़े गए लोगो को न्यायालय में पेश करने से पहले कोरोना की जांच कराना जरूरी है.

उन्होंने कहा है कि इसी आदेश के आलोक में नगर थाना द्वारा पकड़े गए आरोपियों की जांच कराई गई है. उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों की जांच करा कर न्यायालय में पेश के लिए ले जाया गया.