Corona Update: बिहार में मिले कोरोना के 5 नए मरीज, कुल संख्या पहुंची 136
Advertisement

Corona Update: बिहार में मिले कोरोना के 5 नए मरीज, कुल संख्या पहुंची 136

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, संजय कुमार ने कहा कि, बुधवार को 5 और नए कोरोना के केस सामने आए हैं. सभी कोरोना पॉजिटिव पांच पुरुष हैं.

Corona Update: बिहार में मिले कोरोना के 5 नए मरीज, कुल संख्या पहुंची 136. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बुधवार को कोरोना के 5 और नए मामले सामने आए हैं. इसमें 5 पुरुष शामिल हैं. इसमें शामिल तीनों पुरुष की उम्र क्रमश: 28, 32 और 45 साल है. तीनों पुरुष पटना के खाजपुर के निवासी हैं.

वहीं, पटना के जगदेवपथ निवासी एक पुरुष (42 साल) भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. जबकि दूसरा कोरोना संक्रमित युवक (35 साल) पटना के सलीमपुर का निवासी है. इधर, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, संजय कुमार ने कहा कि, बुधवार को 5 और नए कोरोना के केस सामने आए हैं.

सभी कोरोना पॉजिटिव पांच पुरुष हैं. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री पता की जा रही है. उन्होंने कहा कि, इसके बाद अब राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 136 पहुंच गई है. जबकि 42 मरीज ठीक हो चुके हैं और सिर्फ दो की अभी तक मौत हुई है. साथ ही, 92 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है.

गौरतलब है कि, इससे पहले बुधवार को 5 कोरोना के मरीज मिले थे. इसमें तीन महिला और दो पुरुष शामिल हैं. जिसमें से एक महिला (57 साल) और दूसरी महिला (30 साल) की है, जबकि बुजुर्ग पुरुष (62 साल) सभी खाजपुर के निवासी हैं. वहीं, एक महिला (26 साल) नालांदा के बिहार शरीफ की भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. जबकि एक युवक (25 साल) पूर्वी चंपारण का कोरोना संक्रमित मिला है.

ये भी देखें-