गढ़वा: शादी इंसान की जिदंगी का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता. शादी (Marriage) जीवन की वो डोर होती है, जिसमें पति- पत्नी साथ जीने मरने का वादा करते हैं साथ ही, एक- दूसरे के लिए हर कदम पर साथ रहने की कसमें खाते हैं.
शादी लव हो या अरेंज लेकिन वो जिंदगी की बहुत बड़ी डोर से एक- दूसरे को बांधती है. ये कोई किस्सा या कहानी नहीं होती, जो आप जब चाहें वो हो जाए. बल्कि यह एक-दूसरे के साथ हमेशा रहने का फैसला होता है. विवाह के बाद जोड़ियां साथ तो जिंदगी जी लेती हैं, लेकिन क्या आपने किसी पति- पत्नी को साथ मरने की बात सुनी है.
सुनकर थोड़ा आश्चर्य लग रहा होगा और जानकर हैरानी भी हो रही होगी. लेकिन यकीन मानिए ये बात सच हैं. असल में, झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पति- पत्नी की मौत एक साथ हुई है.
गढ़वा के तीसर टेटुका गांव में एक दंपत्ति ने जहर खाकर जान दे दी, बताया जा रहा है कि पति अनिल और पत्नी शोभावती के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों ने जहर खा लिया.
घटना के बाद शोभावती की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अनिल घर से थोड़ी दूरी पर बेहोशी की हालत में पाया गया. हालांकि, जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया, उससे पहले ही अनिल की मौत हो चुकी थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है,
|