Farmers Tractor Rally के समर्थन में CPI-ML ने निकाला जुलूस, बोले- नहीं बर्दाश्त दूसरा कंपनी राज
Advertisement

Farmers Tractor Rally के समर्थन में CPI-ML ने निकाला जुलूस, बोले- नहीं बर्दाश्त दूसरा कंपनी राज

लाल झंडे व तिरंगों से पटे ट्रैक्टरों व मोटरसाइकिलों का जत्था देखते ही बनता था. एम्स (AIIMS) से लेकर चितकोहरा तक लगभग 2 घंटे तक माले व किसान कार्यकर्ता मार्च करते रहे और नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारे लगाते रहे.

Farmers Tractor Rally के समर्थन में CPI-ML ने निकाला जुलूस, बोले- नहीं बर्दाश्त दूसरा कंपनी राज.

पटना: गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर भाकपा-माले (CPI-ML) व अखिल भारतीय किसान महासभा (ABKM) के आह्वान पर तीनों कृषि कानूनों (Farmers Law) को रद्द करने और एमएसपी (MSP) को कानूनी दर्जा देने की मांग पर आज पूरे राज्य में ट्रैक्टर जुलूस का आयोजन किया गया. 

पटना के फुलवारीशरीफ में स्थानीय विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व में पचास से अधिक ट्रैक्टर और सैंकड़ों मोटरसाइकिल का जत्था एम्स निकलकर चितकोहरा गोलबंर तक मार्च किया और फिर चितकोहरा गोलबंर से वापस एम्स लौट गया.

लाल झंडे व तिरंगों से पटे ट्रैक्टरों व मोटरसाइकिलों का जत्था देखते ही बनता था. एम्स (AIIMS) से लेकर चितकोहरा तक लगभग 2 घंटे तक माले व किसान कार्यकर्ता मार्च करते रहे और नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारे लगाते रहे.

चितकोहरा गोलबंर पर सैंकड़ों की सभा को संबोधित करते हुए धीरेन्द्र झा ने कहा कि देश में चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Movement) ने आजादी के आंदोलन के दौर के जागरण जैसी स्थिति पैदा की है. आज पूरा देश मोदी सरकार की विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ एकजुट हो रहा है. देश की जनता किसान आंदोलन के पक्ष में मजबूती से खड़ी है और वह कह रही है कि इस देश में दूसरा कंपनी राज हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे. 

देश के संविधान व लोकतंत्र पर लगातार हो रहे हमले के खिलाफ उन्होंने देश की जनता से गणतंत्र की अपनी दावेदारी को फिर से बुलंद करने का आह्वान किया. उन्होंने 30 जनवरी को महागठबंधन के आह्वान पर आयोजित मानव शृंखला (Human Chain) को ऐतिहासिक बनाकर तानाशाह मोदी सरकार को सबक सिखाने का आह्वान किया है.

राज्य के अन्य जिलों में ट्रैक्टर मार्च (Tractor rally) अधिक प्रभावशाली रहे. बेगूसराय में किसान महासभा व अन्य किसान संगठनों ने संयुक्त रूप से मार्च का आयोजन किया. इसमें हजारों की भागीदारी हुई. वैशाली के लालगंज में किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. दरभंगा में सौ से अधिक ट्रैक्टर सड़क पर उतरे. एनएच 57 पर निकलास विशाल जुलूस आज शहर का प्रमुख आकर्षण बना रहा. 

इसमें माले के अलावा इंसाफ मंच और इनौस के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. पटना जिला के धनरूआ, पालीगंज, अरवल, बक्सर आदि जगहों पर भी मार्च निकाले गए. पालीगंज में आज के ट्रैक्टर मार्च का नेतृत्व युवा विधायक संदीप सौरभ ने किया. भोजपुर के गड़हनी में आइसा व इनौस के कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर मार्च का आयोजन किया, जिसमें विधायक मनोज मंजिल शामिल हुए. कटिहार के बारसोई में विधायक महबूब आलम, व जूही महबूबा के नेतृत्व में मार्च निकाला गया.

इस ट्रैक्टर मार्च में अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेन्द्र झा, पोलित ब्यूरो के सदस्य अमर, ऐपवा की राज्य सचिव शशि यादव, गुरूदेव दास, जयप्रकाश पासवपन, साधु शरण, इंसाफ मंच की आसमां खान, हिरावल के संतोष झा, माले के युवा नेता पुनीत कुमार, इनौस नेता विनय कुमार, माले के लोकप्रिय नेता मुर्तजा अली आदि शामिल हुए. मार्च में राजद के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया.