Begusarai Crime News: बेगूसराय में दिवाली के दिन भी बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला. प्रशासन की ओर से दिवाली पर इतनी टाइट सिक्योरिटी के बावजूद जिले में मर्डर की 2 घटनाएं सामने आईं. एक जगह पर एक किसान को तो दूसरी जगह पर एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पहली घटना डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमल गांव की है. यहां जमीन विवाद को लेकर एक किसान की घर के पास ही बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. दूसरी घटना में दिवाली के दिन जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बताया जाता है कि कटरमल गांव निवासी 50 वर्षीय किसान ब्रह्मदेव साह अपने बेटे के दुकान के पास थे और घर जा रहे थे, तभी तीन-चार की संख्या में बदमाश आए और उन्हें गोली मारकर फरार हो गए . गोली की आवाज सुनकर उनका बेटा और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. ब्रह्मदेव साह को घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पुत्र ने बताया कि घर के कुछ दूर पर ही बाइक ठीक करने की उसकी दुकान है. दीपावली की शाम में दुकान पर वह दीप जला रहा था. उसके पिता बाहर थे तभी बदमाश आए और उन्हें गोली मार कर फरार हो गए. 


ये भी पढ़ें- Siwan News: सीवान में पटाखों से लगी भीषण आग, 7 फायरकर्मी सहित एक दर्जन लोग झुलसे


परिजनों के अनुसार ब्रह्मदेव साह का अपने गोतिया से जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. जिसमें मुकदमा भी चल रहा है. जमीन विवाद को लेकर ब्रह्मदेव साह को उसके विरोधी के द्वारा कई बार गोली मारने की धमकी भी दी गई थी. इसको लेकर वह मुकदमा भी दर्ज कर रखा था और अब दीपावली के सामने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल घटना की सूचना नीमा चांदपुरा थाना पुलिस को भी दी गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.


ये भी पढ़ें- Fire News: दिवाली की रात में कई इलाकों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक


दूसरी घटना में दिवाली के दिन जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी गई. घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के आगापुर गांव की है. बताया जाता है कि आगापुर गांव निवासी दिनेश चौधरी का 24 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार को गांव के दोस्तों ने फोन कर बुलाया था. दीपक कुमार दिवाली के मौके पर आगापुर गांव के बाहर बलवा इलाके के बगीचे में अपने दोस्तों के साथ जुआ खेलने लगा.