Mob lynching: मुजफ्फरपुर में भीड़ का कहर, निर्दोष कमलेश साहनी की एक शक ने ले ली जान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2688970

Mob lynching: मुजफ्फरपुर में भीड़ का कहर, निर्दोष कमलेश साहनी की एक शक ने ले ली जान

Muzaffarpur Mob lynching News: मुजफ्फरपुर के बेनीबाद थाना क्षेत्र के रमोली गांव में भीड़ ने भैंस चोरी के शक में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान कटरा थाना क्षेत्र के धनौर निवासी कमलेश सहनी के रूप में हुई.

मुजफ्फरपुर में भीड़ ने भैंस चोरी के शक में युवक को पीट-पीटकर मार डाला
मुजफ्फरपुर में भीड़ ने भैंस चोरी के शक में युवक को पीट-पीटकर मार डाला

Muzaffarpur Mob lynching: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कटरा थाना क्षेत्र के धनौर गांव निवासी कमलेश सहनी अपने बहन के घर जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसे भीड़ ने पकड़ लिया और भैंस चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई शुरू की.

हाथ-पैर बांधकर बेल्ट और लाठी से बेरहमी से पीटा
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के बेनीबाद थाना क्षेत्र के रमोली गांव में दो भैंस चोरी हुई थी. इसी शक में ग्रामीणों ने कमलेश सहनी को पकड़ लिया. भीड़ ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और बेल्ट व लाठी से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. युवक चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन भीड़ ने उसकी एक नहीं सुनी और उसे तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस
घटना के बाद जब इस निर्मम पिटाई का वीडियो वायरल हुआ, तो पुलिस ने 13 लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज की और अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

न्याय की मांग, कानून व्यवस्था पर सवाल
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि भीड़ ने बिना जांच किए एक निर्दोष युवक की जान ले ली. इस मामले ने बिहार में कानून व्यवस्था और भीड़ हिंसा पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- क्लासरूम में गला रेतकर बेरहमी से काटा गया युवक, खून से सनी लाश ने मचाई सनसनी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;