Patna Crime: सास, जेठ और पति करवाते थे जिस्मफरोशी का धंधा, अचानक पहुंची पुलिस, फिर...
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2765531

Patna Crime: सास, जेठ और पति करवाते थे जिस्मफरोशी का धंधा, अचानक पहुंची पुलिस, फिर...

Patna Crime: बिहार की राजधानी पटना में जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश हुआ है. बताया जा रहा है कि वहां सास, जेठ और पति मिलकर देहव्यापार का धंधा करवाते थे.

पटना में जिस्मफरोशी का पर्दाफाश
पटना में जिस्मफरोशी का पर्दाफाश

Patna Crime: ज़ी बिहार झारखंड की खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल, बीते 14 मई को पटना के महिला थाने से गैंग रेप का मामला प्रकाश में आया था. जहां पीड़िता के द्वारा सास, पति के बड़े भाई और पति के ऊपर जिस्मफरोशी का धंधा करवाने का आरोप लगाया था. उसके बाद महिला थाने के पुलिस ने आरोपी सास डोली देवी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार सास ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया स्थित होटल गणपति और मंगलम में देहव्यापार का धंधा होता है. 

यह भी पढ़ें: तेजस्वी ने निभाया वादा, अर्द्धसैनिक बलों के लिए अमित शाह को चिट्ठी लिखकर की यह मांग

इसके बाद जक्कनपुर थाने की पुलिस को सूचना दी गई कि करबिगहिया स्थिति दो होटल में देहव्यापार का धंधा चलता है. सूचना मिलने के बाद जक्कनपुर थाने की पुलिस के द्वारा दोनों होटलों में छापेमारी की गई. जहां दोनों होटलो के कमरों से चार युवक और युवतियों को पकड़ा गया. इस दौरान गणपति होटल का मालिक वहां से फरार हो गया. जबकि मंगलम होटल का मालिक रिपु कुमार पकड़ा गया. 

यह भी पढ़ें: नेपाल से अफीम लाकर बिहार में सप्लाई करता था RJD नेता, माल सहित 7 तस्कर धराए

मंगलम होटल में काम करने वाली डाई ने कहा कि होटल के मालिक रिपु कुमार डरा धमका कर उसे देहव्यापार करता है. दाई के बयान पर रिपु पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. जांच में बाते सामने है कि पकड़े गए चारों युवक युक्तियां पूर्व परचित है उनके परिजनों को बुलाकर बॉन्ड भरवा कर छोड़ दिया गया फिलहाल जक्कनपुर थाने की पुलिस फरार गणपति के मालिक विजय की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी है.

इनपुट- प्रकाश कुमार सिन्हा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;