बेगूसराय:Bihar Crime: बेगूसराय में महज एक कट्ठा जमीन के लिए एक व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत की है. मृतक की पहचान शाहपुर निवासी अरविंद पासवान के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने अरविंद पासवान के ही पाटीदार गंगा पासवान, सुमन देवी, संतोष पासवान, प्रेम पासवान एवं अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि गंगा पासवान एवं अरविंद पासवान दोनों एक कट्ठा जमीन पर अपना अपना दावा कर रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


स्थानीय लोगों के अनुसार, अरविंद पासवान ने उस जमीन को केवाला लिया था, लेकिन गंगा पासवान उसे जबरन कब्जा करना चाहता था और अरविंद पासवान इस बात का विरोध कर रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने अरविंद पासवान के घर पर हमला बोल दिया. जिस वक्त अरविंद पासवान अपने घर में बैठे हुए थे, उसी वक्त लाठी, भाला एवं कत्ता से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.  परिजनों ने अरविंद पासवान को तत्काल स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.


वहां भी अरविंद पासवान की हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. पटना में इलाज के दौरान अरविंद पासवान की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Bihar Crime: भूमि विवाद में 60 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, सोए अवस्था में बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम