Ranchi News: रांची के होटल में जिस्मफरोशी का धंधा, मुंबई, बंगाल और बिहार से लाते थे लड़कियां, 10 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2347737

Ranchi News: रांची के होटल में जिस्मफरोशी का धंधा, मुंबई, बंगाल और बिहार से लाते थे लड़कियां, 10 गिरफ्तार

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस ने एक होटल में छापेमारी करके जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

रांची के होटल में जिस्मफरोशी का धंधा

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में एक बार फिर जिस्मफरोशी के धंधे पर पुलिस का एक्शन देखने को मिला है. रांची पुलिस की टीम के द्वारा लोअर बाजार के कांटाटोली स्थित एक गेस्ट हाउस में दबिश दी गई. गेस्ट हाउस से मुंबई, बंगाल और बिहार की लड़कियों को गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में गेस्ट हाउस संचालक और मैनेजर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रांची के कांटा टोली चौक के समीप अर्बन रिट्रीट गेस्ट हाउस में मुंबई, बंगाल और बिहार से लड़कियों को लाकर जिस्मफरोशी का धंधा कराया जा रहा था. जिसकी सूचना पाकर रांची पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए 6 युवतियों और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार युवतियों में 3 बंगाल, 2 मुंबई और एक बिहार की लड़की शामिल है. जिनसे पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है. मामले की जानकारी देते हुए रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची में चल रहे अवैध जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया गया है और इस मामले में कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और वर्तमान में इनके एड्रेस का सत्यापन किया जा रहा है.गिरफ्तार आरोपियों में जहां 6 युवतियां है तो वहीं होटल के मैनेजर और मालिक भी इस पूरे मामले में पुलिस के रडार पर आए है. उन्हें भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है और फिलहाल इनसे भी पूछताछ की जा रही हैं.

अब तक जो जानकारी मिली है लड़कियों को 3 हजार रुपए दिए जाते थे जबकि होटल के संचालक के पास भी रूम और अन्य तरह के चार्ज ग्राहकों से वसूले जाते थे. जिसकी जानकारी भी सामने आई है. पुलिस को ऑनलाइन पेमेंट की भी जानकारी लड़कियों के मोबाइल से मिली है. बहरहाल राजधानी रांची में हाल के दिनों में सेक्स रैकेट के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और इस फेहरिस्त में अब तक 55 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

इनपुट- कामरान जलीली

ये भी पढ़ें- Samastipur Murder: कोर्ट जाने के लिए घर से निकले थे अनिल महतो, बदमाशों ने गोलियों से किया छलनी

Trending news